
उज्जैन में केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए 13 करोड़ के गबन के मामले में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज, आरक्षक शैलेंद्र सिकरवार और अकाउंटेंट रिपुदमन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। तीनों को 17 अप्रैल तक इंदौर की सेंट्रल जेल भेजा गया है। वहीं, शुभम भमोरी को भैरवगढ़ जेल भेजा गया है।
ग्वालियर और छिंदवाड़ा में बसें दुर्घटनाग्रस्त, 20 से ज्यादा घायल; खंडवा में 2 बच्चे डूबे
छिंदवाड़ा – सिवनी रोड पर रामगढ़ी घाट परासिया के बीच बस पलट गई। हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुंडीपुरा TI महेंद्र भगत ने बताया कि सूत्र सेवा बस जबलपुर से छिंदवाड़ा की तरफ आ रही थी। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है।
उधर, ग्वालियर में बस सड़क से उतरकर कच्चे रास्ते पर आकर बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना महाराजपुरा थानाक्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ के पास शनिवार सुबह की है। अचानक हुए हादसे के कारण बस में सवार 10 से ज्यादा यात्री एक – दूसरे के ऊपर गिरकर घायल हो गए। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।