Hindustanmailnews

मॉनसून सत्र: SIR मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही ठप; सरकार ने किया तीखा जवाब

मॉनसून सत्र में लगातार हंगामा, संसद की कार्यवाही ठप — SIR और ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष हमलावर, सरकार का पलटवार

संसद का मानसून सत्र लगातार दूसरे दिन भी भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष, खासकर कांग्रेस सहित कई दल, बिहार में चल रही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चर्चा की मांग कर रहे हैं और इसे चुनाव से पहले साज़िश बता रहे हैं। वहीं, सरकार इसे संविधानसम्मत प्रक्रिया बताते हुए चर्चा के लिए तैयार है।

लोकसभा का हाल:
मंगलवार को जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने एसआईआर और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की अपील की, लेकिन हंगामा नहीं थमा। स्पीकर ओम बिरला द्वारा सदन की मर्यादा बनाए रखने की अपील के बावजूद हंगामा जारी रहा, जिसके कारण कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे, फिर 2 बजे और अंत में पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में भी जारी रहा गतिरोध:
राज्यसभा में भी विपक्ष ने एसआईआर, पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति में चर्चा की मांग की। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की, जिसके चलते उपसभापति हरिवंश को दो बार सदन स्थगित करना पड़ा। दोपहर बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

सरकार ने विपक्ष पर लगाया दोहरे मापदंड का आरोप:
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष एक ओर बहस की मांग करता है और दूसरी ओर खुद ही सदन नहीं चलने देता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार हर विषय पर चर्चा को तैयार है, लेकिन विपक्ष संसद का समय बर्बाद कर रहा है।

विशेष मांगें और स्थगन प्रस्ताव:
राज्यसभा में CPI सांसद पी. संतोश कुमार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कथित इस्तीफे पर भी चर्चा की मांग की, जिसे अन्य 12 स्थगन प्रस्तावों के साथ नियम 267 के तहत खारिज कर दिया गया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights