
हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
सुपर कॉरिडोर के विकास कई बाधाएं आड़े आ रही हैं। विकास में आ रही बाधाओं को लेकर संभागायुक्त और आईडीए चेयरमैन ने सुपर कॉरिडोर और आसपास चल रहे विकास स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने बाधाओं को शीघ्र दूर करने के दिए निर्देश दिए। साथ ही कन्वेंशन सेंटर के कामों में आ रही दिक्कतों को भी दूर करने के लिए कहा।
इंदौर विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजनाओं में सुपर कॉरिडोर भी शरीक है। बाधाओं की वजह से कई विकास कार्यों प्रभावित हो रहे हैं। बाधाओं को दूर करने के लिए संभागायुक्त और आईडीए चेयरमैन दीपक सिंह ने मैदान पकड़ लिया है। उन्होंने आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार और अफसरों के साथ सुपर कॉरिडोर व आसपास के विकास स्थलों का मैदानी जायजा लिया। इस दौरान अफसरों को विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को जल्द दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने सुपर कॉरिडोर के पास प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा आईडीए की सुपर कॉरिडोर और उसके आसपास की योजनाओं के क्षेत्र का भी मुआयना किया। साथ ही प्राधिकरण की प्रस्तावित महत्वपूर्ण नवीन अहिल्यापथ योजना के अंतर्गत एपी1 से 5 तक की योजनाओं के स्थल को भी देखा। निरीक्षण के दौरान सीईओ आरपी अहिरवार ने सुपर कॉरिडोर पर किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने आईडीए चेयरमैन सिह को टीपीएस 10 की प्रगति के बारे में भी अवगत कराया। संभागायुक्त सिंह ने सुपर कॉरिडोर की मिसिंग लिंक के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित जमीन मालिकों को बुलाकर चर्चा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी अनिल जोशी,अनिल चुग और कपिल भल्ला सहित अन्य अफसर मौजूद थे।