Hindustanmailnews

यूपी उपचुनाव: कांग्रेस के गढ़ से सपा का नया पोस्टर, निशाने पर बीजेपी; ‘अखिलेश का फियर… भाजपा का अंत नियर’

मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर रात राज्य के जिरीबाम जिले में कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ के कैंप पर हमला किया, जिसमें कम से कम 11 कुकी उग्रवादियों को जवाबी कार्रवाई में मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसका इलाज जारी है। मणिपुर में जारी इस हिंसा के दौरान कई हथियार भी बरामद किए गए हैं।
उग्रवादियों ने इससे पहले बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन पर हमला किया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके अलावा, जकुराधोर में मैतेई समुदाय के तीन-चार खाली पड़े घरों को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया, जिससे समुदाय में डर का माहौल है। राज्य में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जारी तनाव और हिंसा के कारण स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। राज्य में बढ़ते तनाव के बीच कुकी-जो परिषद ने मंगलवार को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक पहाड़ी क्षेत्रों में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। इस बंद का उद्देश्य कुकी समुदाय पर हो रहे हमलों का विरोध करना और अपने समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाना है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights