Hindustanmailnews

माफी मांगता नजर आया बदमाश पुलिस ने निकाला जुलूस

इंदौर। उज्जैन के बदमाश दुर्लभ कश्यप की तर्ज पर आपराधिक घटनाएं करने वाले बदमाश अमन चिकना (19) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना को अंजाम देकर वह सोशल मीडिया पर रील बनाकर शेयर करता था।
हाल ही में इसने अपने साथी सुधांशु मिश्रा और अभिषेक ठाकुर के साथ घूरने की बात को लेकर 4 लोगों पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने अमन चिकना और अभिषेक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। सुधांशु मिश्रा फरार है। अमन चिकन के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती सहित अलग-अलग तरह के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उसका क्षेत्र में जुलूस निकाला। इस दौरान वह कान पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights