धूप में घंटों खड़ा रखा बच्चियों को लोकतंत्र में भागीदारी हम सबकी जिम्मेदारी तो सब समझते हैं, पर इन मासूम बच्चियों पर किसी को तरस नहीं आया। भर धूप में इन देहली इंटरनेशनल स्कूल की बच्चियों को खड़ा कर हाथ में मतदान तख्तियां थमा दी गईं।