कांग्रेस नेताराहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं। वर्तमान सरकार मुद्दों को लेकर कोई बात नहीं करती है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन गाजियाबाद से गाजीपुर तक बीजेपी का सफाया कर देगी। बीजेपी सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है।
गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी मुद्दों की बात नहीं करते हैं। ह्लये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस और बीजेपी संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र की रक्षा और उसे बचाने की कोशिश कर रही है। राहुल ने कहा, ह्ललोकसभा चुनाव में दो-तीन बड़े मुद्दे हैं। इसमें बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और दूसरा मुद्दा महंगाई का है। मगर बीजेपी जनता का ध्यान भटकाने में लगी हुई है, न तो तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है।