Hindustanmailnews

समंदर के अंदर 60 फीट नीचे एश्ट से वोटिंग

नई दिल्ली, एजेंसी। इन सबके बीच चुनाव आयोग अनोखे तरीके से लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहा है, जागरूकता फैला रहा है। भारतीय चुनाव आयोग ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें चेन्नई में 6 स्कूबा डायवर्स ने अनोखे तरीके से जागरूकता फैला रहे हैं। चुनावी मतदान की जागरूकता को लेकर गोताखोर ने 60 फीट गहरे समुद्र में डमी ईवीएम मशीन को उतारा गया और वहां वोट डाला। इस अभियान का मकसद देशभर में लोगों को उनके चुनावी अधिकार के बारे में जानकारी देना है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights