हिन्दुस्तान मेल, गुना। भाजपा के झंडे तले पहली बार चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्रसिंह यादव ने एक सभा में भूरा कह दिया था। बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को कर दी। इस पर यादवेंद्र ने कहा कि भूरा तारीफ है, गाली नहीं। गांव-देहात में भूरा उस व्यक्ति को बोलते हैं, जो दिखने में गोरा-चिकना और सुंदर हो। सिंधिया सुंदर दिखते हैं, सो भूरा बोल दिया। गलत क्या किया? यादव ने कहा कि मैंने ग्रामीण लोगों से सुना था कि इस बार भूरा को बाहर करो, इसलिए वो शब्द मैंने जनसभा में बोल दिया था। भूरा शब्द कोई गाली नहीं है। हो सकता है कि बीजेपी को भूरा शब्द गाली लगता हो। अब शिकायत करना उनका काम है, वे शिकायत कर सकते हैं। हम तो इस वक्त जनता के बीच चुनाव प्रचार में लगे हैं। लम्बी पड़ताल के बाद गुना से मैदान में उतारे गए कांग्रेस उम्मीदवार यादवेंद्र ने कहा- पिछले चुनाव में सिंधिया को हराने वाले केपी सिंह को ही बीजेपी ने किनारे कर दिया। अभी तो यह हालत है कि न भाजपा को केपी पर भरोसा है… न भाजपा को, इसीलिए उन्हें होशंगाबाद-बैतूल की जिम्मेदारी दे दी, ताकि उनकी बगावत सिंधिया की जीत में सेंध न लगा सके।
सिंधिया को मैं भी दूंगा शिकस्त : यादवेंद्र ने कहा- गुना के भाजपा कार्यकर्ता कन्फ्यूज हैं। कांग्रेस से आए सिंधिया पर भरोसा करें या उन्हें हराने वाले केपी पर, इसीलिए शंका-कुशंका का दौर जारी है।