Hindustanmailnews

सड़कों का जाल बिछने के बाद देश के प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा इंदौर

सांसद और इंदौर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कहा कि उम्मीदों के शहर इंदौर की आने वाले समय में तस्वीर बदल जाएगी। इंदौर को महानगर बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। इंदौर और आसपास के इलाकों में सडकों का जाल बिछ रहा है, शहर दो तीन साल में देश के प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा। लालवानी ने यह बात प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा के दौरान मीडिया से कही।
लालवानी ने कहा कि इंदौर का भविष्य बेहतर है। 40-50 साल को ध्यान में रखकर कार्य योजना तैयार कर कार्य किए जा रहे है। केंद सरकार की योजना के तहत प्लान बनाए गए है। उन्होंने कहा कि शहर को नेशनल कनेक्टिविटी से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर विकास कार्य चल रहा है। दो तीन सालों में इंदौर सम्पूर्ण सड़क मार्ग से देश के प्रमुख शहर हैदराबाद और कोलकाता सहित अन्य शहरों से जुड़ जाएगा। शंकर लालवानी अपनी जीत को लेकर निश्चिंत है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव गम्भीर से लड़ रहे है और रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। प्रारंभ में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी और महासचिव हेमंत शर्मा ने उनका स्वागत किया। संचालन प्रदीप जोशी द्वारा किया गया।

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर जारी है। जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, लोकसभा अध्यक्ष रवि रावलिया, सह संयोजक गोपाल गोयल, गोपाल सिंह चौधरी, संभागीय कार्यालय मंत्री विष्णु प्रसाद शुक्ला और घनश्याम शेर की सहित अन्य नेता मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि हम बूथ स्तर पर जितनी अच्छी योजना बनाएंगे रिजल्ट उतना ही अच्छा मिलेगा। हमारे पास 54 दिन बचे हैं जिसमें से हमें 24 दिन कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने हैं। जिसमें प्रत्येक पोलिंग बूथ से कम से कम 25 कार्यकर्ता शामिल होना है। बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत प्रत्येक पदाधिकारी को 10 दिन कम से कम 2 घंटे बूथ पर रहकर बूथ को मजबूत करने का कार्य करना है। साथ ही मंडल से लेकर बूथ तक सूचना तंत्र को भी ओर मजबूत बनाना है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights