शहर में होने वाली आग लगने की घटनाओं को बढ़ने से पहले काबू किया जा सके इसके लिए नगर निगम फोम क्रैश टेंडर (एडवांश फायर ब्रिगेड) खरीदने की तैयारी में है। करीब 10 करोड़ रुपए कीमत वाली यह गाड़ी फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास है। पिछले दिनों वल्लभ भवन और उससे पहले सतपुड़ा भवन में लगी आगे को काबू करने के लिए इसी गाड़ी को बुलाना पड़ा था। खासकर हाइराइज बिल्डिंगों में लगने वाली आग को काबू करने में यही गाड़ी कारगर होती है। चूंकि शहर में हाइराइज बिल्डिंगों का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर निगम दो फोम क्रैश टेंडर खरीदना चाहता है।
उठा था यह मुद्दा-सोमवार को निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने फायर ब्रिगेड शाखा की समीक्षा की इस दौरान यह बात निकलकर आई कि जब भी बड़ी बिल्डिंग में आग लगती है तो एयरपोर्ट से फोम क्रैश टेंडर बुलानी पड़ती है। इस पर कमिश्नर ने उक्त गाड़ी खरीदने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही नए सिरे से फायर ब्रिगेड शाखा की समीक्षा की जाएगी, इस दौरान अन्य उपकरणों और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा।
’शहर में वर्टिकल डेवलपमेंट… बढ़ रहा हाईराइज बिल्डिंगों का कल्चर, ऐसे में अभी जो संसाधन हैं वो बड़ी आग पर काबू पाने में इतने सक्षम नहीं
’इसलिए खास है एयरपोर्ट की फोम क्रेश टेंडर
’25 सेकेंड में 80 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।
’40 किमी की रफ्तार से चलती गाड़ी से आग बुझाने के लिए इस फोम टेंडर का उपयोग किया जा सकता है।
’10 हजार लीटर पानी का टैंक और 13 हजार लीटर का फोम का टैंक है।
’सेंट्री फ्यूजल डबल एक्टिंग पंप लगा है जो एक मिनट में 6 हजार लीटर पानी फैकने में सक्षम है।
’फोम और पानी मिक्स पर 80 मीटर (262 फीट) से भी अधिक की दूरी तक फेंकने में सक्षम है।
’फोम और पानी का मिक्सर टारगेट एरिया पर जाकर गिरता है। यानी मशीन और टारगेट के बीच फैलने से बर्बाद नहीं होता।
’इस गाड़ी में इनबल्टि हाई मास्ट है जो रात के वक्त ऐसे स्थान जहां लाइट नहीं है वहां भी काम करने में सक्षम है।
’तो फिर विकराल नहीं होगी आग… अभी आग लगने पर निगम के फायर कंट्रोल रूम पर पहुंचती है।