हिन्दुस्तान मेल, ग्वालियर। भंवरपुरा में मां-पिता पर कट्टा अड़ाकर नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह सोचकर ही घर से निकले थे कि हम लड़की का शिकार करेंगे। इससे पहले अन्य युवती को शिकार बनाना चाहा था। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी डकैत गुड्डा गैंग का सदस्य रह चुका है। वह गुड्डा का करीबी माना जाता है। उसी ने गैंगरेप की साजिश रची थी। फिर पुलिस ने आरोपियों को उस युवती के सामने खड़ा किया, जिससे उन्होंने रेप की कोशिश की थी। युवती ने उनको पहचान लिया। मामले में पुलिस ने दो आरोपी संजीव गुर्जर (24) और रामेश्वर गुर्जर (30) को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो आरोपी फरार हैं। इनमें एक आरोपी आकाश है, जबकि गुड्डा के साथी के नाम का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।