नगर में श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर नगर में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजार चौक स्थित रामेषठ हनुमान मंदिर पर 15 जनवरी से 151 घंटे का अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा। इस उपलक्ष्य में गलियों एवं चौराहे पर केसरिया ध्वजा पताका एवं वंदनवार से पूरे नगर को सजाया जा रहा है।
विश्व प्रसिद्ध श्री 24 अवतार मंदिर परिसर में पंडित गौरव व्यास की रामकथा का आयोजन किया जा रहा है तो दूसरी ओर राठौर समाज की ओर से एक प्रचार वाहन पूरे नगर में भ्रमण कर रहा है, जिसमें अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की जानकारी दी जा रही है। सामाजिक समरसता की मिशाल कायम करने वाली जबरेश्वर सेना द्वारा जय स्तंभ चौक पर महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग महाप्रसादी का लाभ प्राप्त करेंगे। महाआरती एवं भंडारे को सफल बनाने के लिए जबरेश्वर सेना के कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
गौतमपुरा में निकली मनमोहक झांकियां और विशाल जुलूस- अयोध्या में श्रीरामजी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सभी गांवों-नगरों में अलग-अलग विशाल और भव्य आयोजन किए जा रहे हैं… कहीं कलश यात्रा तो कहीं प्रभातफेरी तो कहीं सुन्दर काण्ड… आदि आयोजन किए जा रहे हैं। इसी तरह गौतम ऋषि की नगरी रूणजी गौतमपुरा में अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। शांति व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा।