Hindustanmailnews

Japan Earthquake: जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी का अलर्ट जारी

Japan Earthquake: जापान में भूंकप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है। इस बीच मौसम विभाग ने जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि एक मीटर की ऊंचाई तक सुनामी पहुंच सकती है। लोगों को ऊंचे ठिकानों पर जाने की सलाह दी हई है…….

जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई जा रही है. इसके बाद जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी है. भूंकप जापानी समय के मुताबिक 5 अक्टूबर की सुबह 11 बजे आया. 

मौसम एजेंसी ने जापान के इजू आइलैंड पर 1 मीटर ऊंचाई तक समुद्री लहरें उठने की भविष्यवाणी की है जबकि पूर्व में चिबा प्रीफेक्चर से लेकर पश्चिम में कागोशिमा प्रीफेक्चर तक फैले क्षेत्र में 0.2 मीटर तक की लहरें पहुंचने का अनुमान है. एहतियात के तौर पर तटीय इलाकों के लोगों को ऊंचे स्थानों पर चले जाने की सलाह दी गई है. 

जापान भूकंप के लिहाज से सबसे संवेदनशील स्थानों में से एक है। 2011 में भीषण भूकंप के कारण आई सुनामी ने उत्तरी जापान के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया था और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र भी इससे प्रभावित हुआ था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights