Hindustanmailnews

सिका ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूशंस में मनाया हरियाली महोत्सव………..

सिका ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूटशंस ने गत दिवस हरियाली महोत्सव और तिरंगा रैली का आयोजन सुपर कॉरिडोर इन्फोसिस के पीछे संस्था की भूमि पर किया गया। मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विशेष अतिथि मनीष नायर अधिवक्ता हाईकोर्ट एवं भूतपूर्व ट्रस्टी सिका एजुकेशनल ट्रस्ट, सिका ट्रस्ट के अध्यक्ष पी. बाबूजी, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. विजय लक्ष्मी आयंगर, सेक्रेटरी टू ट्रस्ट एवं एसएमसी कन्वीनर टी. एसआर राघवन, ट्रस्टी एसएम अय्यर, कार्तिक शास्त्री, एसएमसी सदस्य शिवप्रसाद नायर, ट्रस्ट के पूर्व सदस्य गणेशन, विजयकुमार अय्यर, केपी राजन, जी. रमेश, शिवनकुट्टी नायर, शीजा नायर थे।
कार्यक्रम का आगाज तिरंगा रैली, अतिथियों के स्वागत और प्रालेख व्याख्या अनिता जेटली द्वारा एवं पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह डॉ. विजय लक्ष्मी आयंगर ने भेंट कर उनकी गरिमामयी उपस्थिति को यादगार बनाया। प्राचार्या सिका 54 सूजा मैथ्यू ने विद्यालय का परिचय तथा सिका विवि का परिचय प्राचार्या डॉ. मीनल शर्मा ने प्रस्तुत किया। सिका गीत, वंदे मातरम् गीत, हरियाली महोत्सव पर कविता, गीत, नृत्य का आकर्षक एवं सराहनीय प्रदर्शन किया गया। गीत, ध्येय वाक्य ‘मेरी माटी मेरा देश’ पर प्राचार्या सिका निपानिया रोनिका वलेचा ने शपथ दिलवाई। डॉ. विजय लक्ष्मी आयंगार ने अपने उद्बोधन में वातावरण को हरा-भरा एवं सुरक्षित रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने अपने उद्बोधन में पौधों के नए रोपण का समर्थन एवं उनके संरक्षण पर जोर दिया। सिका एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष पी बाबूजी ने हरियाली का संदेश दिया। इस मौके पर अतिथि एवं संस्था के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने पौधारोपण किया। आभार प्राचार्य डॉ. जीएस पटेल ने किया। संचालन सपना जैन ने किया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights