Hindustanmailnews

नूंह में हिंसा के बाद फिर निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा

हरियाणा के नूंह में फिर ब्रजमंडल यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए 28 अगस्त का दिन तय किया गया है। हालांकि प्रशासन से बातचीत के बाद तारीख आगे-पीछे भी की जा सकती है। यह फैसला रविवार को पलवल में हुई हिंदू महापंचायत में लिया गया। 31 जुलाई को इसी यात्रा के दौरान जमकर हिंसा और आगजनी हुई थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा दंगों की जांच एनआईए से करवाने, नूंह में बसे रोहिंग्या को बाहर निकालने और फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को भी तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई। पलवल में हुई सर्वजातीय हिंदू महापंचायत की अध्यक्षता मेवात के 40 हिन्दू पाल और 12 मुस्लिम पाल के अध्यक्ष चौधरी अरुण जैलदार ने की। महापंचायत में हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग पहुंचे हैं, वहीं इस महापंचायत में हरियाणा गोरक्षा दल के उपाध्यक्ष आचार्य आजाद, सोहना के विधायक संजयसिंह, पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी भी शामिल हुए।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights