Hindustanmailnews

महापौर की निगम विद्युत विभाग व एमपीईबी विभाग के साथ बैठक

हर जरूरी सुविधा देते हुए बिजली की खपत की जाए कम……

लोगों की हर समस्या का ध्यान रखते हुए बिजली की खपत कम करने पर ध्यान दिया जाए। दिन में अनावश्यक स्ट्रीट लाइट न जले… इस दिशा में भी कारगर कदम उठाए जाएं। यह निदेश महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम विद्युत विभाग व एमपीईबी विभाग के अधिकारियों को दिए। महापौर भार्गव ने महापौर सभाकक्ष में ली बैठक में विद्युत प्रभारी जीतू यादव, अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री राकेश अखण्ड, एमपीईबी के संचालक तकनीकी सचिन तलेवार, मुख्य अभियंता सीताराम वमनके, मनोज शर्मा, योगेश आठनेरे व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर भार्गव ने कहा कि नगर निगम इंदौर द्वारा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देने के साथ ही शहर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के क्रम में शहर में बिजली की खपत को कम करने के उद्देश्य से शहर में 80 हजार से अधिक एलईडी लाइट लगाने का कार्य किया गया है। इसके साथ ही शहर में लगाई गई स्ट्रीट लाइट में एमपीईबी के माध्यम से की गई केबल वायरिंग के परिणामस्वरूप शहर में 17500 से अधिक स्ट्रीट लाइट दिन में भी अनावश्यक रूप से चालू रहने के कारण लॉस आॅफ एनर्जी होकर विद्युत खपत हो रही है… इसको दृष्टिगत रखते हुए आज एमपीईबी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights