Hindustanmailnews

आउटर रिंगरोड पर जल्द होगा फैसला, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर से दो जगह जुड़ेगा इंदौर

इंदौर में नए बायपास पर जल्द ही निर्णय होगा। सांसद शंकर लालवानी ने राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस पर जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया है। साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर इंदौर की कनेक्टिविटी दो जगह से होगी। सांसद लालवानी और गडकरी की मुलाकात में इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई है।
इंदौर में आउटर रिंगरोड यानी नया बायपास बनाने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों ने 140 किलोमीटर के नए मार्ग का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर सांसद लालवानी ने नितिन गडकरी से जल्द ही निर्णय लेने का अनुरोध किया है। इस बायपास को अगर मंजूरी मिलती है तो यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बायपास होगा।
इसके अलावा इस मुलाकात में एक महत्वपूर्ण बात यह निकलकर आई कि इंदौर को अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो जगह से जोड़ा जाएगा। सांसद लालवानी ने इस विषय में पत्र कुछ वर्ष पूर्व दिया था। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाया गरोठ इंदौर को जोड़ने की तैयारी हो चुकी है। साथ ही एक और नया रास्ता बनाया जाएगा जो सीधे गोधरा के पास इंदौर को जोड़ेगा यानी अगर इंदौर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पकड़कर दिल्ली तक पहुंचना है तो वाया गरोठ जाना होगा और सूरत, वडोदरा होते हुए मुंबई जाने के लिए वाया गोधरा एक नया रास्ता बनाया जाएगा। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि दो विषयों पर नितिन गडकरी से मुलाकात हुई है और इंदौर के आउटर बायपास पर उन्होंने जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया है। साथ ही, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से गोधरा के पास इंदौर को एक और कनेक्टिविटी मिलेगी।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights