बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल-2 का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल ड्रीम गर्ल-2 में काम कर रहे हैं। ड्रीम गर्ल-2 में अनन्या पांडे की भी अहम भूमिका है। फिल्म के इस नए पोस्टर में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। आयुष्मान खुराना ने फिल्म ड्रीम गर्ल-2 के नए पोस्टर के साथ लिखा है, ये है परी, मेरी ड्रीम गर्ल…। इसके साथ रेड हार्ट इमोजी बनाया है। आयुष्मान खुराना ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 01 अगस्त को रिलीज होगा। ड्रीम गर्ल-2 एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित हैं। यह फिल्म 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही है।