मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में जागरूकता रथ घूमेगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने झण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया। इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं। मतदाताओं को जागरूक करने पर खास फोकस बना हुआ है।
इंदौर जिले में मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, मतदान में भाग लेने, युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने के मकसद से स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की रही हैं। इसी के तहत मंगलवार को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा कलेक्टर कार्यालय से जागरूकता रथ को झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा और मतदान तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करेगा। रथ के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर ब्रांड एंबेसेडर भी बनाये गये हैं। कॉलेजों में भी ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किये गये हैं। यह एंबेसेडर युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इंदौर से रवाना हुआ जागरूकता रथ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा।