Hindustanmailnews

सारे मुख्य मार्ग गड्ढों में बदल गए

शहर में बारिश ने जुलाई माह का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है तो इस बारिश में शहर की तमाम सड़कों को गड्ढों में भी तब्दील कर दिया। उन इलाकों में हालत अधिक खराब है, जहां निरंतर वाहनों का दवाब बना रहता है। बायपास और रिंग रोड को जोड़ने वाले मार्गों पर इस कदर गड्ढे हैं कि भारी वाहन भी हिचकोले लेते चलते हैं और अन्य वाहन चालक इनसे बचते बचाते चलते हैं।

इमली बाजार से मरीमाता मार्ग के आधे हिस्से में गड्ढे, निर्माण अधूरा होने से बारिश में मुसीबत बढ़ गई है। अतिक्रमण व बाधक निर्माण हटाने में भी देरी हुई है। जगह-जगह गड्ढे हैं। इससे एमजी रोड और सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक का लोड भी कम होगा। भंवरकुआं से तेजाजी नगर सड़क और दूसरी है इमली बाजार से मरीमाता चौराहा तक बनने वाली रोड। दोनों प्रोजेक्ट करीब 6 माह लेट हो चुके हैं। बारिश में अधूरा निर्माण आम लोगों के लिए परेशानी साबित हो रहा है। महापौर यदि अपनी टीम के साथ इन मार्गों का भ्रमण करें, तो ही उन्हें समझ आ सकता है कि वाहन चालक किन परेशानियों का सामना कर रहे हैं। यातायात पुलिस ने भी संज्ञान लेकर नगर निगम को बदहाल सड़कों की जानकारी देने का कोई प्रयास नहीं किया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights