MP News: मैहर घटना पर सीएम शिवराज ने कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की………
मध्यप्रदेश (MP News) के सतना जिले के मैहर में हुई दिल दहला देने वाली सामूहिक दुष्कर्म की घटना को मुख्यमंत्री शिवराज ने संज्ञान में लिया है. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रशासन को पीड़ित लड़की का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, उन्होंने आश्वासन दिया कि इस जघन्य कृत्य में शामिल कोई भी अपराधी नहीं बचेगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी….
शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए मैहर में दुष्कर्म की घटना पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि बच्ची के साथ निर्भया कांड की तरह अमानवीय व्यवहार किए जाने की बात भी सामने आ रही है. प्रदेश में आए दिन बच्चियों के साथ अत्याचार की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि शिवराज सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है. मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि बेटी को अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए और उसे तत्काल एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए….
नाबालिग की हालत नाजुक
10-11 साल की नाबालिग पीड़िता को गंभीर अवस्था में रीवा के मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यहां उपचार में जुटे चिकित्सकों का कहना है कि, पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। उसके प्राइवेट पार्ट में काफी अधिक इंटरनल ब्लीडिंग हुई है और घाव के निशान भी हैं।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि नाबालिग के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इधर, पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं, अब इस मामले में प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। राजस्व विभाग ने दोनों आरोपियों के मकान तोड़ने की तैयारी कर ली है। इसके लिए विभाग की दो टीमें दोनों आरोपियों के घर की नपती करने के लिए रवाना हो गई हैं। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाए जाने की कार्रवाई की जा सकती है।