Hindustanmailnews

दस दिन में इंदौर में दस्तक देगी सर्वे टीमस्वच्छता सर्वेक्षण की घड़ी करीब, नगर निगम में हलचल बढ़ी

स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की घड़ी पास में आ गई है। अगस्त के पहले पखवाड़े में केन्द्र सरकार द्वारा सर्वे के लिए भेजी जाने वाली टीम इंदौर पहुंच जाएगी। स्वच्छता के मामले में सातवीं बार बाजी मारने के लिए नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। निगमायुक्त ने अफसरों की बैठक लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण एवं शहर सौन्दर्यीकरण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इंदौर में अगस्त के पहले पखवाड़े में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है। सर्वेक्षण को लेकर निगम ने काफी तैयारी कर रखी है। दिल्ली से आने वाली टीम का इंतजार किया जा रहा है। अफसरों को सर्वे के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। निगमायुक्त हर्षिका सिंह द्वारा गुरुवार को सिटी बस आॅफिस में बड़ी समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अफसर, सीएसआई, सीटीपीटी सुपरवाइजर, समस्त अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, नगर शिल्पज्ञ, सहायक यंत्री, उपयंत्री व अन्य संबंधित मौजूद रहे। निगमायुक्त सिंह ने आगामी 10 दिन में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए सर्वेक्षण की गाइड लाइन अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं करने के संबंध में अफसरों की जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत वर्तमान में की गई तैयारी के साथ ही संपूर्ण पर्याप्त इंतजाम पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सर्वेक्षण की गाइड लाइन अनुसार सिटी प्रोफाइल, सिटीजन फीडबैक, कचरा सेग्रिगेशन, होम कम्पोस्टिंग, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, बल्क कचरा कलेक्शन व अन्य विषयों पर वन-टू-वन विस्तार से चर्चा की गई।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights