Hindustanmailnews

केंद्रीय गृहमंत्री शाह के इंदौर प्रवास को लेकर हुई बैठक

इंदौर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 30 जुलाई को होने वाले प्रवास को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में बैठक हुई।
विजयवर्गीय ने बताया कि शाह ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान अनौपचारिक बैठक में कहा कि मैं इंदौर किसी सरकारी कार्यक्रम में नहीं आऊंगा, जहां कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम होगा वहीं आऊंगा, क्योंकि इंदौर के कार्यकर्ताओं जैसे कार्यकर्ता विरले ही होते हैं। शाह कनकेश्वरी गरबा मैदान में 30 जुलाई को होने वाले संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन मेंं सम्मिलित होंगे। हमें इस कार्यक्रम के लिए 72 घंटे का समय मिला है और इतने समय में सफल कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं। हमें सतत कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क रखते हुए पोलिंग बूथ के कार्यकर्ता तक पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि अहिल्या माता का नगर इंदौर प्रेरणा का केंद्र है। इस पावन नगरी से विधानसभा चुनाव का श्रीगणेश होगा। बैठक में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, सह संभागीय प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान, जीतू जिराती, बाबू सिंह रघुवंशी, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी सिंह गौड़, महेंद्र हार्डिया आदि उपस्थित थे। आभार जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने माना।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights