Hindustanmailnews

Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त बरकरार; सेंसेक्स 205 अंक उछला, निफ्टी 19750 के करीब

Sensex Closing Bell: मंगलवार को सेंसेक्स 205.21 (0.31%) अंकों की बढ़त के साथ 66,795.14 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 37.80 (0.19%) अंकों की बढ़त के साथ 19,749.25 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दोनों ही इंडेक्स पहली बार इन स्तरों पर बंद हुए हैं।

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में रिकॉर्ड बढ़त के बाद हालांकि मुनाफावसूली देखने को मिली लेकिन उसके बावजूद यह 205 अंकों की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। मंगलवार को सेंसेक्स 205.21 (0.31%) अंकों की बढ़त के साथ 66,795.14 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 37.80 (0.19%) अंकों की बढ़त के साथ 19,749.25 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दोनों ही इंडेक्स पहली बार इन स्तरों पर बंद हुए हैं। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों ने बाजार में दम दिखाया। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर में बंपर खरीदारी दिखी जिससे इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंचा पर उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली देखी गई। दूसरे हाफ में बैंकिंग खासकर पीएसयू बैंकों के शेयरों में तेज गिरावट और ग्लोबल मार्केट में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights