Hindustanmailnews

एशेज: ऑस्ट्रेलिया 43 रन से जीता सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने द एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट 43 रन से जीत लिया है। इस जीत से कंगारुओं ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरा मुकाबला 6 जुलाई से हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाएगा। मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन की संघर्षपूर्ण शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। स्टोक्स के आउट होते ही टीम के शेष बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। रविवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 257 रनों की जरूरत थी, जबकि कंगारुओं को 6 विकेट गिराने थे। लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में आॅस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आखिरी पारी में जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लिश टीम 327 रन पर आॅलआउट हो गई।
विवादों के साथ खत्म हुआ मैच
द एशेज सीरीज का लॉर्ड्स टेस्ट बेन स्टोक्स की पारी के साथ विवादों के लिए जाना जाएगा। पहला विवाद मिचेल स्टार्क के कैच से खड़ा हुआ। उसके बाद इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के रनआउट पर भी सवाल खड़े हुए। सोशल मीडिया में इन मामलों पर बहस चल ही रही थी कि दूसरे सेशन की समाप्ति पर आॅस्ट्रेलियाई ओपनर एमसीसी मेंबर से भिड़ लिए।
5वें दिन पहले सत्र के बाद सभी खिलाड़ी वापस लौट रहे थे। तभी ख्वाजा लॉन्ग रूम में एमसीसी (मेरिलिबोन क्रिकेट क्लब) के सदस्यों से भिड़ गए। बहस बढ़ने पर सुरक्षाकर्मी ने ख्वाजा और मेबर्स को अलग किया। एमसीसी ने एक सोशल पोस्ट के जरिए आॅस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगी।
दूसरा बवाल बेयरस्टो के रन आउट पर हुआ। 5वें दिन इंग्लिश टीम 371 रन का टारगेट चेज कर रही थी। कप्तान बेन स्टोक्स ने बेन डकेट के साथ 132 रन की साझेदारी की। डकेट के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो और स्टोक्स ने साझेदारी शुरू की, लेकिन 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। वे स्टोक्स से बात करने के लिए क्रीज से बाहर निकल गए। यह देख विकेटकीपर कैरी ने गेंद पकड़ी और गिल्लियां बिखेर दीं। नियमों के अनुसार गेंद डेड नहीं थी और आॅस्ट्रेलिया की अपील पर अंपायर ने बेयरस्टो को आउट करार दिया। नियम के अनुसार बेयरस्टो आउट थे, लेकिन खेल भावना के अनुसार उन्हें आउट करना ठीक नहीं था, क्योंकि वे रन नहीं भाग रहे थे। बेयरस्टो 10 रन के स्कोर पर आउट हुए।
तीसरा, चौथे दिन का खेल खत्म होने में 2 ओवर बचे थे। दूसरी पारी में इंग्लिश ओपनर बेन डकेट (50 रन) को कैमरन ग्रीन ने 29वें ओवर की 5वीं गेंद बाउंसर फेंकी, जिस पर डकेट ने अपर कट खेला और बॉल बैट के बॉटम में लगकर फाइन लेग की ओर चली गई। जहां स्टार्क ने कैच किया। थर्ड अंपायर ने नो-बॉल चेक की और डकेट पवेलियन लौटने लगे। तभी फील्ड अंपायर ने डकेट को रोक लिया और थर्ड अंपायर के फैसले का इंतजार करने को कहा। थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा कि कैच पकड़ने के बाद स्टार्क का हाथ जमीन से टकराया। गेंद का एक हिस्सा पूरी तरह जमीन पर और दूसरा हिस्सा फील्डर के हाथ में था। थर्ड अंपायर ने अपने फैसला दिया और बैटर को नॉटआउट करार दिया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights