Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र को जल्द मिलेगा नया सीएम- संजय राउतसंजय राउत ने कहा, चंद दिनों में महाराष्ट्र को एक और मुख्यमंत्री मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही अयोग्य करार दिए जाएंगे और उनकी कुर्सी जानी तय है. इसीलिए सरकार बचाने के लिए ये नया कदम उठाया गया है….
NCP Political Crisis: कुछ लोग महाराष्ट्र की राजनीति खत्म करना चाहते हैं- संजय राउतशिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा, कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को खत्म करने का बीड़ा उठाया है. उन्हें अपने तरीके से चलने दो. मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई. उन्होंने कहा, “मैं मजबूत हूं. हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है. हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे.” जी हां, लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र के विकास के लिए साथ आए- एकनाथ शिंदेमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है. हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं. उन्हें (विपक्ष को) लोकसभा चुनाव में 4-5 सीटें मिली थीं, इस बार वे उतनी भी नहीं पाएंगे.