Hindustanmailnews

500 करोड़ खर्च से संवरेंगे देश के 10 स्टेडियम

भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। 10 शहरों में वर्ल्ड कप के 48 मैच होंगे। टूर्नामेंट से पहले सभी स्टेडियम का इन्फ्रास्ट्रक्चर अपडेट किया जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 500 करोड़ रुपए खर्च करेगा। सभी 10 स्टेडियम को 50-50 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे। मुंबई में नई फ्लडलाइट्स लगेंगी और कॉपोर्रेट बॉक्स बनेगा, लखनऊ और चेन्नई में नई पिच तैयार होंगी, कोलकाता का ड्रेसिंग रूम अपग्रेड होगा, धर्मशाला में इम्पोर्टेड घास की आउटफील्ड, पुणे में नई छत लगेगी और दिल्ली के बदहाल वॉशरूम सुधारने के साथ वहां का टिकट सिस्टम भी अपग्रेड होगा।
मुंबई-दिल्ली के खराब वॉशरूम सुधरेंगे
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने 2011 में वर्ल्ड कप फाइनल होस्ट किया था, यहां इस बार 4 लीग मैच और एक सेमीफाइनल होगा। भारत यहां क्वालिफायर-2 की टीम से मैच खेलेगी। इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप से पहले नई एलईडी लाइटिंग्स लगेंगी। यहां के वॉशरूम और कॉपोर्रेट बॉक्स भी अपग्रेड होंगे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के भी खराब वॉशरूम को सुधारा जाएगा। यहां की सीटिंग व्यवस्था भी अपग्रेड की जाएगी। दिल्ली में लीग स्टेज के 5 मैच होंगे, भारत यहां 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
चेन्नई-लखनऊ में नई पिच बनेंगी
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में नई एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी। यहां लाल मिट्टी की 2 नई पिच भी बनेंगी। आईपीएल के दौरान चेन्नई और लखनऊ की पिचों पर बहुत विवाद हुआ था, यहां स्लो पिच मिली थीं। इस कारण लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की पिच में भी बदलाव होंगे। चेन्नई और लखनऊ में लीग स्टेज के 5-5 मैच होंगे। भारत वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला ही आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा। वहीं 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ टीम का मुकाबला लखनऊ में होगा।
धर्मशाला में आउटफील्ड बदली गई
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में आउटफील्ड बदलने का काम पिछले साल शुरू हुआ। इसे अब बदल दिया गया है, यहां स्कॉटलैंड से स्पेशल घास लाकर लगाई गई। आउटफील्ड के कारण ही यहां भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच मार्च में टेस्ट मैच नहीं हो सका था। इस टेस्ट को इंदौर में कराया गया, जहां भारत को हार मिली थी। यहां 6 हजार मीटर के स्पेशल पाइप के साथ नया ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया, बारिश होने पर मैदान अब जल्दी सुखा दिया जाएगा। ड्रेसिंग रूम और वीवीआईपी बॉक्स को अपग्रेड किया गया। स्टेडियम की लीकेज व्यवस्था को सुधार कर बैठने के लिए नई सीटें भी लगाई गईं। धर्मशाला में वर्ल्ड कप के 5 मैच होंगे। भारत यहां 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।
पुणे में वर्ल्ड कप के 5 मैच
उधर, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रोहित पवार ने बताया कि पुणे में फिलहाल महाराष्ट्र प्रीमियर लीग जारी है। लीग के मैचों से बोर्ड ने सभी परेशानियां शॉर्टलिस्ट कर ली हैं। कुछ स्टैंड्स को कवर किया जाएगा, कई सीटों पर छत नहीं है, वहां छत लगेगी। स्टेडियम के वॉशरूम पहले से ज्यादा साफ होंगे, रोड और पार्किस फैसिलिटी भी बेहतर की जाएगी। एमपीएल खत्म होते ही फैसिलिटी इम्प्रूव करने पर काम होगा और इसे जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा। पुणे में वर्ल्ड कप के 5 मैच होंगे, भारत यहां 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights