Hindustanmailnews

मंदिरों में दर्शन के पैसे वसूलना कलंक की बात – शंकराचार्य

हिन्दुस्तान मेल, ग्वालियर। मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए पैसे वसूलना कलंक की बात है। यह हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश है। विश्व में ऐसा कौन-सा धर्म है, जिसमें उनके देवता को देखने के लिए पैसा मांगा जाता है। हम इसका विरोध करते हैं। वे शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हैं। उन्होंने युवाओं के लिए सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि मस्तिष्क में स्पष्टता होना चाहिए कि हमें किस दिशा में जाना है और हमें क्या प्राप्त करना है, फिर उसके लिए समझ और समर्पण करना होगा। आजादी के बाद संविधान में धारा 30 लगाकर हमने बहुसंख्यक हिंदुओं को धार्मिक शिक्षा से वंचित कर रखा है। अगर हम ये आयोजन नहीं करेंगे तो हमारे बच्चों को धार्मिक शिक्षा कहां से मिलेगी?

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights