परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने मैकेनिकल इंजीनियर की बाइक चुरा ली। सीसीटीवी कैमरे में वारदात रिकॉर्ड हुई है। टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक, इंजीनियर रामकुमार रघुवंशी निवासी नंदानगर की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। वाहन मालिक ने बताया कि वे गली नंबर 28 में किराए से रहते हैं। शनिवार रात 9 बजे उन्होंने घर के बाहर बाइक खड़ी की थी।
रविवार सुबह 7 बजे उठे तो बाइक नहीं थी। मकान मालिक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज से पता चला कि पांच बदमाशों ने शनिवार देर रात वारदात की है।