Hindustanmailnews

भव्य शोभायात्रा निकली, भोपाल में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आज से

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य स्व. कैलाश सारंग व उनकी धर्मपत्नी स्व. प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में राजधानी में पहली बार सीहोर कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख पं. प्रदीप मिश्रा 10 से 14 जून तक शिव महापुराण कथा सुनाएंगे। दोपहर दो से शाम पांच बजे करोंद के एक शॉपिंग मॉल के पीछे 55 एकड़ जगह में कथा का आयोजन हो रहा है। इसके पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पं. प्रदीप मिश्रा, मंत्री विश्वास सारंग खुली जीप में शोभायात्रा में शामिल हुए और जनता को आशीर्वाद दिया। कथा में भोपाल के अलावा रायसेन, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल समेत आसपास के जिलों के अलावा कई प्रदेशों से भी श्रद्धालु कथा सुनने आ रहे हैं। कथा में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 50 हजार वर्गफीट में तीन वाटरप्रूफ डोम लगाए हैं। 200 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की है। पंडालों में आने के लिए मेन रोड से 11 द्वार बनाए हैं। सभी प्रवेश द्वारों पर नियंत्रण कक्ष हैं, जहां पुलिस के जवान और 2500 सेवादार व्यवस्था संभाल रहे हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights