प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने के मौके पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम को लेकर इंदौर पर खास फोकस है। विशेष अभियान में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। भाजपा जिला इंदौर ग्रामीण द्वारा शुक्रवार को बैठक की गई। भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल- बेमिसाल पर आयोजित होने वाले विशेष जनसंपर्क अभियान की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रवि रावलिया ने बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर कैलाश चौहान, सहप्रभारी सुभाष पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष रामविलास पटेल, रामस्वरूप गेहलोत, घनश्याम नारोलिया, श्रवणसिंह चावड़ा, सतीश मालवीय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत पटेल, वरुण पाल और मुकेश जरिया सहित अन्य नेता मौजूद थे। संचालन चिंटू वर्मा एवं आभार सुनील तिवारी ने माना।