Hindustanmailnews

दो पैसेंजर ट्रेनों के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, टक्कर इतनी भीषण थी कि एक का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया…

बालासोर (ओडिशा), एजेंसी। हादसे में यशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन (12864), शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्स. (12841) और मालगाड़ी टकराईं। बेंगलुरु से हावड़ा जा रही यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12864) के डिब्बे उतरकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरे। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्स. (12841) बेपटरी हुए डिब्बों से जा भिड़ी। इसके कुछ डिब्बे बगल में खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गए। मृतकों का आंकड़ा 288 तक पहुंच गया है। भुवनेश्वर से 175 किमी दूर दुर्घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे। कई टेÑनों का रास्ता बदलना पड़ा है।

एनडीआरएफ की छह टीमें तैनात: रेल हादसे वाली जगह राहत और बचाव कार्यों में जुटी एनडीआरएफ के वरिष्ठ कमांडेंट जैकब किसपोट्टा ने बताया कि हमारी छह टीमें बीती रात से घटनास्थल पर काम कर रही हैं। साथ ही डॉग स्क्वॉड और मेडिकल टीमें भी बचाव कार्यों में जुटी हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने राजस्व मंत्री प्रमिला मल्लिक और एसआरसी सत्यब्रत साहू को मौके पर पहुंचने और स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य प्रशासन लगातार ओडिशा सरकार के संपर्क में है। राज्य के मुख्य सचिव के साथ बैठक कर गठित की गई राज्य की टीम को घटनास्थल पर समन्वय के लिए रवाना कर दिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, तमिलनाडु सरकार के तीन मंत्री भी घटनास्थल पर जा रहे हैं। ओडिशा के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में बड़ी संख्या में प्रदेश के यात्री भी हैं। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights