Hindustanmailnews

शुभमन गिल 129 की विस्फोटक पारी

ओपनर शुभमन गिल (129) की विस्फोटक सेंचुरी के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालिफायर-2 मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 234 रन का टारगेट दिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 234 रन बनाए। यह प्लेआॅफ का सबसे बड़ा स्कोर है। गिल ने 49 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। वे प्लेआॅफ में शतक जमाने वाले सबसे युवा बैटर बने हैं। गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 31 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। आखिरी में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13 बॉल में दो चौके और दो छक्के समेत 28 रन बनाए। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने कॅरियर का तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 49 बॉल पर सेंचुरी पूरी की। गिल ने मौजूदा सीजन का तीसरा शतक जमाया है। इतना ही नहीं, यह गिल के कॅरियर का तीसरा आईपीएल शतक भी है। गिल ने 60 बॉल की पारी में 215.00 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के बीच अर्द्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई। शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के ओपनिंग पेयर ने 38 बॉल पर 54 रन जोड़े। इस साझेदारी को पीयूष चावला ने साहा को आउट करके तोड़ा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights