मध्यप्रदेश में गर्मी को भले ही हर दिन बारिश ठंडा कर रही हो, लेकिन चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। भाजपा, कांग्रेस और आप ये तीन पार्टियां ही फिलहाल मैदान में हैं, लेकिन बयानों की मिसाइलें छोड़ने में कोई कमजोर नहीं है। ‘हिंदुस्तान मेल’ आज से ‘चुनाव चौपाल’ शुरू कर रहा है। पेज 8 पर विभिन्न दलों की चुनावी हलचल, नेताओं के बयान के साथ अंदर की खबरें भी पढ़ सकेंगे।