Hindustanmailnews

ये सम्मान हर भारतीय का है……..

पीएम मोदी रविवार शाम जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। यहां वह एफआईपीआईसी समिट में शामिल होने गए हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए मेजबान देश ने अपनी परंपरा तोड़ी। पापुआ न्यू गिनी में लैंड होते ही मेजबान देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर पीएम मोदी का स्वागत किया। यह उपक्रम इसलिए भी खास है, क्योंकि उस देश में नियम हैं कि वहां पर सूर्यास्त के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता, लेकिन पीएम मोदी के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे। पापुआ न्यू गिनी के एयरपोर्ट पर मेजबान देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूकर पीएम मोदी का स्वागत किया। भारत की ओर से नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो कि पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे हैं। जिनके लिए इस देश ने अपनी पुरानी परंपरा को इसलिए भी तोड़ा कि कोरोना काल में भारत ने इस देश को भी कोरोना वैक्सीन पहुंचाकर मदद की थी।
भारतीय समुदाय के लोगों से मिले मोदी
पापुआ न्यू गिनी में बसे भारतीय लोगों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम ने यहां पहुंचकर कई लोगों से मुलाकात की। कई भारतीय लोगों ने पीएम मोदी को तोहफे दिए। कई लोग पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचाने को लेकर भी उत्साहित दिखे।
हैरिस पार्क क्षेत्र अब ‘लिटिल इंडिया’
मोदी यहां फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक कॉर्पोरेशन समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद मोदी यहां से सीधे आॅस्ट्रेलिया जाएंगे। वहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आॅस्ट्रेलिया में अब से हैरिस पार्क क्षेत्र को ‘लिटिल इंडिया’ के नाम से जाना जाएगा, मीटिंग में 14 देशों के नेता भाग लेंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights