Hindustanmailnews

इंदौर

Indore: पुष्यमित्र भार्गव ने पेश किया सात हजार करोड़ से ज्यादा का बजट, नहीं लगाया कोई नया कर, ये हैं खास बातें

नगर निगम का 7500 करोड़ रुपए का डिजिटल बजट गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पेश किया। भार्गव ने जनता को राहत देते हुए इस बार कोई भी कर नहीं लगाया गया है, लेकिन करों की दर जरूर बदली गई।
एमआईसी द्वारा मंजूर किए गए 29 अन्य प्रस्तावों पर भी विचार होना है। अपने भाषण के दौरान महापौर ने इंदौर को 7 आई दिए। इंदौर यानि आइडिया, इनोवेशन, इन्वॉल्वमेंट, आईटी, इनिशिएटिव, इंस्पिरेशन, इंडिपेंडेंट। उन्होंने कहा- ये सात आई इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इंदौर में सीएम ने तीन एकड़ जमीन सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता वाले ट्रस्ट को दी है, जहां मां अहिल्या का स्मारक बनाया जाएगा। राजवाड़ा क्षेत्र को नए देवी अहिल्या लोक के रूप में बनाने का काम परिषद् करेगी। लेजर लाइट और साउंड सिस्टम पर काम किया जाएगा। सबसे पहले महापौर भार्गव ने सभापति मुन्नालाल यादव और कांग्रेस समर्थित नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को बजट की डिजिटल प्रति सौंपी।

ट्रेड लाइसेंस की अवधि 1 साल से बढ़ाकर 2 साल
ल्ल प्रत्येक वार्ड में 5 बेकलेन को संवारने का लक्ष्य रखा।
ल्ल नर्मदा के चौथे चरण हेतु 1500 करोड़ का प्रावधान
ल्ल 6 जीरो वेस्ट वार्ड आदर्श वार्ड के रूप में विकसित ।
ल्ल डिजिटल सिटी के लिए 60 करोड़ का प्रावधान।
ल्ल 150 चौराहों पर वाय-फाय जोन बनाएंगे। स्टार्ट-अप को बढ़ाने के लिए 50 लाख का प्रावधान।
ल्ल काह्न नदी में मिलने वाले आउट फॉल्स ट्रेपिंग के लिए 20 करोड़।
ल्ल शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने का लक्ष्य।
ल्ल शहर के कुओं-बावड़ी के जीर्णोद्धार 30 करोड़।
ल्ल राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन योजना के 217 करोड़।
ल्ल 100 किमी नवीन सीवरेज लाइन डालने का लक्ष्य।
ल्ल 6 मॉडल स्कूल का निर्माण करने का प्रावधान।
ल्ल प्रत्येक जोन में एक मॉडर्न लाइब्रेरी का निर्माण। मेरिट बेस पर 3 छात्राओं को स्कूटी, 5 छात्राओं को लैपटॉप और 10 छात्राओं को साइकिल।
ल्ल 25 स्थानों पर मल्टी व्हीकल चार्जिंग प्वॉइंट ।
ल्ल श्मशान एवं कब्रिस्तान के रखरखाव के लिए 11.30 करोड़।
ल्ल पुलों के संधारण एवं निर्माण के लिए 47 करोड़।
ल्ल नई 400 गेटेड कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट का विद्युत भार निगम द्वारा वहन करेगा।
ल्ल पार्षदों की निधि भी जनकार्य विभाग में 25 लाख से बढ़ाकर 35 लाख।
ल्ल 85 वार्डों में योग केंद्र, संजीवनी क्लिनिक-ओपन जिम्नेशियम।
ल्ल कई स्थानों पर फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। पेज 3 भी देखें।

Indore: पुष्यमित्र भार्गव ने पेश किया सात हजार करोड़ से ज्यादा का बजट, नहीं लगाया कोई नया कर, ये हैं खास बातें Read More »

इंदौर के 150 चौराहे फ्री वाई-फाई जोन बनेंगे:बजट भाषण में महापौर बोले- अयोध्या-वाराणसी तक अटल सिटी बसें भी चलेंगी

इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में नगर निगम का बजट पेश किया गया। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने करीब 7773 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। कोई नया कर न लगाकर उन्होंने इंदौरवासियों को सौगात दी।

इंदौर नगर निगम का बजट गुरुवार को पेश हुआ। सुबह 11 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बजट सम्मेलन में लगभग 7773 करोड़ रुपये का बजट मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने पेश किया। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन, अभय छजलानी, वेद प्रताप वैदिक के अलावा बावड़ी हादसे में मृत 36 लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मेयर ने सपा नेता शरद यादव के बजाए शरद पंवार को श्रद्धाजंलि दे दी। बाद में उन्होंने भूल सुधारी। इसके बाद पांच मिनिट के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित की गई। 11:40 पर मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह पहला डिजिटल बजट इंदौर नगर निगम ने पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा अयोध्या, वाराणसी सहित अन्य शहरों में बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट में कोई नया कर नहीं लगा। जनता से सीधे गूगल फॉर्म से सुझाव मांगे थे, उन्हें भी शामिल किया गया। इंदौर क्लीन सिटी के साथ अब सोलर सिटी, ग्रीन सिटी और डिजिटल सिटी बनेगा। इंदौर में अहिल्या लोक बनेगा। निगम उसमें फव्वारे, साउंड और विद्युत साज सज्जा करेगा। 

लैपटॉप पर पार्षदों ने देखा बजट
इस बार सम्मेलन हाईटेक रहा। पार्षदों की टेबल पर लैपटॉप रखे थे और बजट की कॉपी भी पार्षदों को पेनड्राइव में दी गई। बजट में स्वच्छता, विकास और पेयजल के लिए विशेष प्रावधान किए गए। बजट में नर्मदा के चौथे चरण, सोलर सिटी, डिजीटल सिटी, नमामि गंगे मिशन, कान्ह नदी की सफाई के लिए करोडों रुपये का बजट रखा गया।

कान्ह नदी की सफाई के लिए 500 करोड़
बजट में कान्ह नदी की सफाई पर 500 करोड़ की मंजूरी दी गई। इसके अलावा कान्ह नदी शुद्धिकरण के लिए चाणक्यपुरी से राजमोहल्ला तक प्रायमरी सीवर लाइन डालने और कॉलोनियों की सीवर लाइन को जोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किए गए।

नर्मदा का चौथा चरण भी आएगा
बजट में नर्मदा के चौथे चरण के लिए भी प्रावधान किया गया। वर्ष 2050 तक होने वाली शहर की अनुमानित जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए पानी की आवश्यकता को देखते हुए नगर निगम चौथा चरण भी लाएगा। इसके लिए डेढ़ हजार करोड़ का बजट रखा गया है।

-100 किलो मीटर की सीवर लाइन डाली जाएगी।
– इंदौर को सोलर सिटी बनाया जाएगा। इंदौर से तीन सौ मेगा वॉट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
-इंदौर में रॉक मेमोरियल की प्रतिकृति बनाई जाएगी।
– इंदौर के 150 चौराहों को वाई फाई किया जाएगा। नगर निगम डेटा सेंटर बनाएगा।
– हर वार्ड में एक ओपन जिम, संजीवनी क्लिनिक होंगे। छह मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे।

इंदौर के 150 चौराहे फ्री वाई-फाई जोन बनेंगे:बजट भाषण में महापौर बोले- अयोध्या-वाराणसी तक अटल सिटी बसें भी चलेंगी Read More »

जू में शेरनी सुंदरी ने तीन शावकों को दिया जन्म, शेरों का कुनबा हुआ 7

इंदौर चिड़ियाघर में शेरनी सुंदरी ने 3 शावकों को जन्म दिया है। इसके साथ ही अब चिड़ियाघर में शेरों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। इंदौर चिड़ियाघर में 10 सालों में 27 शेरों का जन्म हुआ है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। चिड़ियाघर में शेरनी सुंदरी दो दिनों से पिंजरे में मौजूद अपनी मांद में बैठी हुई थी। वह वहां से नहीं निकल रही थी। मंगलवार दोपहर में वह खुले हुए हिस्से में आई तो उसके साथ शावक भी नजर आए। तीनों शावकों की झलक मिलते ही चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव को दी। इसके बाद जांच की गई तो तीन शावक पाए गए। डॉ. यादव के मुताबिक, तीनों शावकों का जन्म संभवत: रविवार रात हुआ है। फिलहाल तीनों ठीक हैं और मां के साथ ही हैं। लेकिन, उन पर पूरी नजर रखी जा रही है।
तीन माह पहले 6 भेजे थे 3 और आ गए
इंदौर चिड़ियाघर में जनवरी में शेरों की संख्या 10 थी। इनमें से 6 शेरों को जामनगर जू भेजा गया था। इसके बाद चिड़ियाघर में शेरों की संख्या 4 रह गई थी। नए शावकों के आने के बाद अब यह संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
महापौर भी देखने पहुंचे
चिड़ियाघर में शेर जोड़े अर्जुन और सुंदरी के तीन शावकों की सूचना मिलने के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी इन्हें देखने पहुंचे थे।

जू में शेरनी सुंदरी ने तीन शावकों को दिया जन्म, शेरों का कुनबा हुआ 7 Read More »

पेंट गोदाम में लगी भीषण आग…..

इंदौर। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में लगातार अग्निकांड की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार देर रात छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के मधुमिलन टॉकीज के पास एक पेंट की गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते हुए देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी आगोश में ले लिया। इससे आसपास हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आठ से 10 पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि टॉकीज के पास 4 मंजिला एशियन पेंट्स का गोदाम है। आग गोदाम की पहली से ऊपरी मंजिल पर फैली थी। गोदाम में अंदर जाने का रास्ता नहीं है। उसमें थीनर, पेंट्स व अन्य ज्वलनशील पदार्थ से जुड़े प्रॉडक्ट रखे थे। टीम ने बाहर से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। रात करीब 2 बजे तक आग बुझाने के लिए फायर अमला जुटा रहा। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है।

पेंट गोदाम में लगी भीषण आग….. Read More »

इंदौर एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, तोड़े रिकॉर्ड

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर यात्रियों ने नया इतिहास रच दिया। शनिवार को पहली बार यात्री संख्या सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 10 हजार को पार कर गई। यह इंदौर एयरपोर्ट के इतिहास में एक दिन में आने और जाने वाले यात्रियों की सर्वाधिक संख्या है। अब से पहले कभी भी यात्री संख्या 10 हजार तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इंदौर एयरपोर्ट पर रोजाना यात्रियों और उड़ानों की संख्या की गणना एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा की जाती है। इसमें यात्री संख्या की जानकारी एयर लाइंस से ली जाती है।
इसी आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट में सामने आया है कि कल यानी 21 अप्रैल को इंदौर से कुल 10374 यात्रियों ने सफर किया। इसमें 5384 यात्री इंदौर आने वाले और 4990 यात्री जाने वाले थे। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में सामने आया है कि कल 83 उड़ानों का संचालन हुआ है। यानी सिर्फ 83 उड़ानों के साथ ही इंदौर ने अब तक के सर्वाधिक यात्रियों का आंकड़ा छू लिया है, जबकि 2019 में इंदौर से रोजाना 96 उड़ानों तक का संचालन होता था, लेकिन कभी भी यात्री संख्या का आंकड़ा 9500 से आगे नहीं पहुंचा।

रिपोर्ट के मुताबिक यात्री और उड़ानों की संख्या का आकलन 20 अप्रैल रात 12 बजे से लेकर 21 अप्रैल की रात 12 बजे तक के बीच 24 घंटे का किया गया है। इस दौरान इंदौर से 80 घरेलू और 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन हुआ। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एयर इंडिया एक्सप्रेस की देर रात दुबई जाने वाली उड़ान और सुबह शारजाह से आकर वापस जाने वाली उड़ान शामिल है। इन उड़ानों को जाने में 143 और आने में 93 यात्री मिले हैं।
इस साल टूट सकता है 2019 का रिकार्ड: ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन आॅफ इंडिया मध्य प्रदेश के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि 2019 में इंदौर से 30 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया था। इसके बाद 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से यात्री संख्या कम हो गई थी, लेकिन अब इंदौर ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। ताजे आंकड़ों को देखकर लगता है कि इस साल इंदौर एयरपोर्ट 2019 के 30 लाख यात्री संख्या के रिकार्ड को भी तोड़ देगा।
कई शहरों के लिए सीधी उड़ान: दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, जोधपुर, बेलगाम, जबलपुर, ग्वालियर, रायपुर, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज, अहमदाबाद, नागपुर, गोवा, उदयपुर, शिर्डी, दुबई और शारजाह की उड़ानें शामिल हैं।

इंदौर एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, तोड़े रिकॉर्ड Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights