Indore: पुष्यमित्र भार्गव ने पेश किया सात हजार करोड़ से ज्यादा का बजट, नहीं लगाया कोई नया कर, ये हैं खास बातें
नगर निगम का 7500 करोड़ रुपए का डिजिटल बजट गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पेश किया। भार्गव ने जनता को राहत देते हुए इस बार कोई भी कर नहीं लगाया गया है, लेकिन करों की दर जरूर बदली गई।
एमआईसी द्वारा मंजूर किए गए 29 अन्य प्रस्तावों पर भी विचार होना है। अपने भाषण के दौरान महापौर ने इंदौर को 7 आई दिए। इंदौर यानि आइडिया, इनोवेशन, इन्वॉल्वमेंट, आईटी, इनिशिएटिव, इंस्पिरेशन, इंडिपेंडेंट। उन्होंने कहा- ये सात आई इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का काम करेंगे। इंदौर में सीएम ने तीन एकड़ जमीन सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता वाले ट्रस्ट को दी है, जहां मां अहिल्या का स्मारक बनाया जाएगा। राजवाड़ा क्षेत्र को नए देवी अहिल्या लोक के रूप में बनाने का काम परिषद् करेगी। लेजर लाइट और साउंड सिस्टम पर काम किया जाएगा। सबसे पहले महापौर भार्गव ने सभापति मुन्नालाल यादव और कांग्रेस समर्थित नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को बजट की डिजिटल प्रति सौंपी।
ट्रेड लाइसेंस की अवधि 1 साल से बढ़ाकर 2 साल
ल्ल प्रत्येक वार्ड में 5 बेकलेन को संवारने का लक्ष्य रखा।
ल्ल नर्मदा के चौथे चरण हेतु 1500 करोड़ का प्रावधान
ल्ल 6 जीरो वेस्ट वार्ड आदर्श वार्ड के रूप में विकसित ।
ल्ल डिजिटल सिटी के लिए 60 करोड़ का प्रावधान।
ल्ल 150 चौराहों पर वाय-फाय जोन बनाएंगे। स्टार्ट-अप को बढ़ाने के लिए 50 लाख का प्रावधान।
ल्ल काह्न नदी में मिलने वाले आउट फॉल्स ट्रेपिंग के लिए 20 करोड़।
ल्ल शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने का लक्ष्य।
ल्ल शहर के कुओं-बावड़ी के जीर्णोद्धार 30 करोड़।
ल्ल राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन योजना के 217 करोड़।
ल्ल 100 किमी नवीन सीवरेज लाइन डालने का लक्ष्य।
ल्ल 6 मॉडल स्कूल का निर्माण करने का प्रावधान।
ल्ल प्रत्येक जोन में एक मॉडर्न लाइब्रेरी का निर्माण। मेरिट बेस पर 3 छात्राओं को स्कूटी, 5 छात्राओं को लैपटॉप और 10 छात्राओं को साइकिल।
ल्ल 25 स्थानों पर मल्टी व्हीकल चार्जिंग प्वॉइंट ।
ल्ल श्मशान एवं कब्रिस्तान के रखरखाव के लिए 11.30 करोड़।
ल्ल पुलों के संधारण एवं निर्माण के लिए 47 करोड़।
ल्ल नई 400 गेटेड कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट का विद्युत भार निगम द्वारा वहन करेगा।
ल्ल पार्षदों की निधि भी जनकार्य विभाग में 25 लाख से बढ़ाकर 35 लाख।
ल्ल 85 वार्डों में योग केंद्र, संजीवनी क्लिनिक-ओपन जिम्नेशियम।
ल्ल कई स्थानों पर फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। पेज 3 भी देखें।