Hindustanmailnews

इंदौर

बच नहीं सकेंगे अपराधी…सड़क पर चाक-चौबंद रहेगी पुलिस व्यवस्था

शहर की मुख्य सड़कों और चौराहों पर अब रोजाना एक साथ 15 से 20 पुलिस के जवान नजर आएंगे। यह जवान संवेदनशील इलाकों और संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करेंगे। सड़कों पर पुलिस की विजिबिलिटी दिखे, इसके लिए यह प्लान तैयार किया गया है। चैकिंग के लिए प्रतिदिन एक जोन के डीसीपी को 60 जवान मिलेंगे। इस फोर्स को डीसीपी अपने क्षेत्र के चैकिंग प्वॉइंट पर अलग-अलग समय में तैनात करेंगे।
हाल ही में जहांगीराबाद, गौतम नगर और टीटी नगर में दो पक्षों में विवाद बढ़ने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इसे पुलिस ने समय रहते काबू कर लिया। ऐसी स्थिति में शहरभर के थानों और पुलिस लाइन से फोर्स इकट्ठा करने में समय लगता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही अब पुलिस कंट्रोल रूम में दो शिफ्ट में 60-60 जवान तैनात रहेंगे। किसी भी अप्रिय घटना होने पर यह फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेगा। इससे समय रहते फोर्स पहुंचने से स्थिति नहीं बिगड़ेगी।

इन फोर्स को ही रोज एक जोन के डीसीपी को देंगे
इन फोर्स को ही रोजाना एक जोन के डीसीपी को दिया जाएगा। डीसीपी इस फोर्स को अपने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में भी भेज सकेंगे। यह फोर्स चारों डीसीपी जोन में हर दिन तैनात किया जाएगा।
फोर्स के लिए ड्रिल
पुलिस लाइन के फोर्स का रिस्पांस टाइम देखने के लिए ड्रिल शुरू की जा रही है। रात में सायरन बजाकर फोर्स को उठाया जाएगा और किसी भी स्थान पर मूव होने का आदेश दिया जाएगा। इसमें यह देखा जाएगा कि फोर्स को घटनास्थल तक पहुंचने में कितना समय लगा।

बच नहीं सकेंगे अपराधी…सड़क पर चाक-चौबंद रहेगी पुलिस व्यवस्था Read More »

इलैया राजा हारेपर दिल जीते…

दिव्यांगजन भी किसी से कम नहीं हैं। बस हौसला बढ़ाने की जरूरत है। इंदौर में दिव्यांगजन के लिए पंजा कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा में दिव्यांगों ने उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी सामर्थ्य का उम्दा प्रदर्शन किया और साबित किया कि हम भी किसी से कम नहीं है। हम मैं भी वे प्रतिभा है, जो एक सामान्यजन में होती है।
अवसर मिले तो हम अपनी प्रतिभा को दिखा भी सकते हैं। पंजा कुश्ती स्पर्धा में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने भी दिव्यांग अर्पित से पंजा लड़ाया और दोस्ताना प्रतिस्पर्धा की। गांधी हॉल में रविवार को दिव्यांगजनों के लिए अनूठी पंजा कुश्ती का आयोजन किया गया। राज्य शासन के सामाजिक न्याय विभाग और पंजा कुश्ती संघ द्वारा आयोजित इस अनूठी स्पर्धा का कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा शुभारंभ किया गया। स्पर्धा में विभिन्न निशक्त विद्यालयों के 150 से भी अधिक दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज करवाई। उन्होंने दिव्यांग अर्पित से न केवल पंजा लड़ाया बल्कि हौसला भी बढ़ाया और खेल भावना का परिचय देते हुए हार स्वीकार की। कलेक्टर ने दिव्यांगजन के साथ दोस्ताना व्यवहार भी किया। उन्होंने स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। स्पर्धा में मूक-बधिर, अंधत्व, श्रवणबाधित नि:शक्त बच्चों ने गजब की स्फूर्ति और आनंद का इजहार किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तिर्की बेक, मध्यप्रदेश पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष समीर व्यास व मनोहर शेखावत भी उपस्थित थे। स्पर्धा का संचालन स्वामी मुस्कराके एवं शैलेंद्र व्यास उज्जैन ने किया। अंत में शैलेंद्र सोलंकी ने आभार व्यक्त किया।

इलैया राजा हारेपर दिल जीते… Read More »

संजीवनी सोसायटी मामले में सीबीआई ने डेरा डाला….

इंदौर। प्रदेश के विभिन्न शहरों में बचतकर्ताओं के साथ लंबे समय से हो रही धोखाधड़ी के मामले की जांच के लिए सीबीआई के दल ने इंदौर में डेरा डाल रखा है। पहले इस मामले की जांच दो थानों द्वारा की जाकर चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था लेकिन मामला प्रदेश के विभिन्न शहरों से जुड़ा होने पर यह मामला जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया था।
थानों द्वारा अब तक की गई जांच और साक्ष्य सीबीआई ने पुलिस से अपने कब्जे में ले लिए हैं। को-आॅपरेटिव सोसायटी द्वारा सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी में पुलिस ने 4 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया है, अन्य आरोपी फरार चल रहे।
संजीवनी को-आॅपरेटिव सोसाइटी के कर्ताधर्ता के खिलाफ 2020 में विभिन्न धाराओं में एमआईजी और एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में भी प्रकरण दर्ज किया गया था। मुख्य रूप से एरोड्रम पुलिस द्वारा भूपेंद्र तेली, जगदीश तेली, नेपाल सिंह, अनिल आहूजा, विक्रम राजपूत, किशन सिंह, देवेंद्र मिश्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया गया कि बर्ड्स एक्ट आविनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम है। संजीवनी को-आॅपरेटिव के माध्यम से कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है, जिसमें एरोड्रम और एमआईजी के साथ ही एक अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रकरण दर्ज किया गया था।

संजीवनी सोसायटी मामले में सीबीआई ने डेरा डाला…. Read More »

फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में अग्निकांड भी बढ़ गए हैं। पिछले एक हफ्ते में अग्निकांड की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। गुरुवार रात छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के मालगंज चौराहा स्थित एक मल्टी के दूसरे माले पर स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में आग से अफरा-तफरी मच गई। फायर बिग्रेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के मालगंज चौराहे के पास गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे एचडीबी के फाइनेंसियल सर्विस डिपार्टमेंट के आॅफिस में आग लग गई। दफ्तर से धुआं निकला तो आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। सूचना पर कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी।

फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू Read More »

सीयूईटी पीजी की प्रवेश परीक्षा 500 से अधिक शहरों में होगी, शेड्यूल जारी….

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी कोर्स में प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। 5 जून से देशभर में परीक्षा करवाई जाएगी। आठ दिन चलने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। एनटीए परीक्षा के लिए 500 से अधिक शहरों में केंद्र बनाएगा, जहां 1100 सेंटर पर कम्प्यूटर बेस्ड आधारित परीक्षा होगी। अधिकारियों के मुताबिक, एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
सीयूईटी में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) से संचालित होने वाले 16 पाठ्यक्रम हैं। इनकी एक हजार से अधिक सीटें हैं। एनटीए के मुताबिक सीयूईटी पीजी के लिए पांच-छह लाख विद्यार्थियों ने देशभर से आवेदन किया है। इनके लिए 5 से 12 जून परीक्षा होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा स्लाट मई में आवंटित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक सीयूईटी की तारीख आने के बाद स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा, जिसमें बीए, बीकॉम और बीएससी सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं। रिजल्ट के लिए मूल्यांकन केंद्र को 15 मई तक का समय दिया है, ताकि विद्यार्थियों को सीयूईटी के अंतर्गत पीजी की प्रवेश परीक्षा देने में आसानी होगी।

डीएवीवी के लिए 75 हजार से ज्यादा दावेदार
देशभर की प्रमुख यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने जा रही सीयूईटी ने दूसरे ही साल सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिर्फ देवी डीएवीवी से ही पीजी करने के लिए अब तक 75 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी का टाइम-टेबल जारी कर दिया। परीक्षा के लिए एनटीए 500 से अधिक शहरों में केंद्र बनाएगा। 25 मई के बाद आवेदकों के एडमिट कार्ड अपलोड होंगे। डीएवीवी के प्रमुख कोर्स में भी एडमिशन सीयूईटी की मेरिट पर होंगे। पीजी कोर्स की बात करें तो 16 कोर्स की एक हजार से ज्यादा सीटें हैं। इनके लिए 75 हजार से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। अंतिम तिथि 5 मई तक ये आंकड़ा और बढ़ जाएगा।

यूजी की तारीख आना बाकी
सीयूईटी के माध्यम से यूजी पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, मगर एनटीए ने यूजी की प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है। एजेंसी के मुताबिक, वे स्टेट बोर्ड और सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट आने के बाद परीक्षा रखी जाएगी। संभवत: यूजी की परीक्षा भी जून के तीसरे सप्ताह में होगी।

सीयूईटी पीजी की प्रवेश परीक्षा 500 से अधिक शहरों में होगी, शेड्यूल जारी…. Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights