Hindustanmailnews

इंदौर

40 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव पारित सोमनाथ की नई चाल अब सोमनाथ नगर…………..

मेयर इन कौंसिल बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की छाया नजर आई। बैठक में 40 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों साथ ही महापुरुषों के नाम से मार्गों के नामकरण किए जाने स्वीकृति प्रदान की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 680 ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के हितग्राहियों को आवासीय इकाइयों का आवंटन भी किया गया, वहीं सोमनाथ की नई चाल क्षेत्र का नाम सोमनाथ नगर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। बैठक में स्कूली बच्चों का भी ध्यान रखा गया। इंदौर की मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी, लैपटॉप व साइकिल प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित एमआईसी बैठक में निगमायुक्त हर्षिका सिंह सहित एमआईसी मेम्बर शरीक थे। विकास से जुड़े प्रस्तावों पर विशेष फोकस रहा। 40 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों पर मंजूरी की मोहर लगाई गई। लगभग हर विधानसभा के विकास कार्यों के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। विधानसभा 2 को बड़ी सौगात मिली। विधायक रमेश मेंदोला की इस विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्र. 27 के तहत अनोप टॉकीज चौराहे से आईटीआई चौराहा तक शेष क्षतिग्रस्त ड्रेनेज लाइन के स्थान पर नई ड्रेनेज डालकर नंदानगर, बजरंग नगर, कारस देव नगर, अनुदेशक नगर, क्लर्क नगर कॉलोनी की गलियों की लाइनों को जोड़ने वाली लाइन के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। इस कार्य पर 8 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार भंवरकुआ चौराहे से आई.टी. पार्क चौराहे तक एवं तेजाजी नगर अण्डरपास से पुष्पकुंज हॉस्पिटल तक स्टार्म वाटर लाइन डालने तथा आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थान पर फुटपॉथ निर्माण कार्य के लिए 8,60,41,319, की राशि मंजूर की गई।
इसी प्रकार महापौर भार्गव द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इंदौर शहर के हायर सेकंडरी व हाईस्कूल की मेधावी छात्राओं को ई स्कूटी, लैपटॉप व साइकिल देने के घोषणा की गई थी। मेयर इन कौंसिल की बैठक में उक्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया। इसके साथ ही कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।

40 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव पारित सोमनाथ की नई चाल अब सोमनाथ नगर………….. Read More »

मांगें नहीं मानी जाने तक जारी रहेगा आमरण अनशन

सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम गेट के बाहर हो रही भूख हड़ताल को विभिन्न ट्रेड यूनियनों, वाल्मीकि समाज एवं राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है।
प्रदेशभर के नगरीय निकाय में कार्य करने वाले अस्थायी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्थायी करने, स्वच्छता कर्मियों का वेतन बढ़ाने, इंदौर का नंबर वन बनाने वाले स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दिए जाने सहित अनेक मांगों को लेकर इंदौर नगर पालिका निगम गेट के सामने मुख्य रूप से महेश सिरसिया, वहीं उनके सहयोगी साथी शिव करोसिया, हीरालाल लाहोरे, चंदू सिरसिया एवं सारिका दावरे आंदोलन करते हुए आज से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।
भूख हड़ताल को लेकर युवा कामगार संघ के अध्यक्ष सूरज गौहर ने बताया कि नगर निगम के सफाईकर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर अनेक दिनों से खंडवा में रंजीता चौहान भूख हड़ताल पर बैठी हुई हैं। अब इस आंदोलन की चिंगारी धीरे-धीरे संपूर्ण प्रदेश में फैल रही है। उसी क्रम में आज स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन इंदौर शहर में नगर निगम मुख्यालय के सामने भूख हड़ताल के रूप में आंदोलन शुरू हो चुका है। इसके पूर्व भूख हड़ताल आंदोलनकारियों की ओर से महेश सिरसिया ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ भूख हड़ताल की शुरुआत की। सभी आंदोलनकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर मंच पर बैठाया गया। आंदोलनकर्ताओं ने बताया कि यह आमरण अनशन मांगें नहीं मानी जाने तक सतत् जारी रहेगा।

मांगें नहीं मानी जाने तक जारी रहेगा आमरण अनशन Read More »

अस्पताल ले जाने के बजाय रेल पटरी पर फेंक आए थे युवक को

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
बाणगंगा पुलिस को पिछले दिनों रेलवे पटरी पर एक युवक का शव कटा हुआ संदिग्ध हालत में मिला था। पुलिस ने जांच कर फैक्ट्री मालिक और उसके लड़के सहित एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक 3 अगस्त को एक संदिग्ध शव बरामद किया गया था। मृतक की पहचान प्रद्युम्न पिता बल्लू पाल जगन्नाथ नगर के रूप में हुई थी। शव के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ था कि मृतक के शरीर पर गर्म प्लास्टिक चिपका हुआ था। जांच में पता चला कि प्रद्युम्न प्लास्टिक के सामान बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था और फैक्टरी संचालक हरीश चौहान से इस विषय में पूछताछ की गई और क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे। पड़ताल के बाद फैक्ट्री संचालक हरीश चौहान ने पूरी घटना पुलिस के सामने बयां कर दी।
बताया गया कि घटना के दिन अचानक से मशीन में प्रेशर अधिक बढ़ने के कारण ब्लास्ट हो गया था और गरम प्लास्टिक प्रद्युम्न के शरीर पर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसकी जानकारी जब फैक्ट्री मालिक हरीश को लगी तो उसने स्वयं के लड़के विवेक चौहान और एक अन्य कर्मचारी गोपाल सिंह को फैक्ट्री पर बुलाया और प्रद्युम्न पाल के शव को पटरियों पर फेंक दिया, ताकि घटना ट्रेन से कटने की सामने आए, लेकिन एफएसएल टीम और पुलिस द्वारा जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। फैक्ट्री संचालक सहित अन्य दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अस्पताल ले जाने के बजाय रेल पटरी पर फेंक आए थे युवक को Read More »

जिला मलेरिया कार्यालय इंदौर में पदस्थ है धमकीबाज

हिन्दुस्तान मेल के पत्रकार को जान से मारने की धमकी………………..

एक पत्रकार अपना पूरा जीवन सत्य को जनता तक पहुंचाने में लगा देता है। वह हर मामले की गहराई से जांच-पड़ताल करता है और सत्य को कई परतों के नीचे से ढूंढ़ लाता है, लेकिन कई बार इस कारण उसके जीवन पर संकट मंडराने लगता है। वह लोग जिनके दामन पर दाग है, वह उसके दुश्मन बन जाते हैं। ऐसे ही हिन्दुस्तान मेल के पत्रकार देवेंद्र वाघमारे के साथ हुआ। उन्हें एक सरकारी मुलाजिम ने जान से मारने की धमकी दी। यह रिपोर्टर स्वास्थ्य विभाग में हो रही नियुक्ति में गड़बड़ी की जानकारी लेने गए थे।
बता दें कि वाघमारे ने सूचना का अधिकार के तहत सीएमएचओ कार्यालय और मलेरिया एवं आरसीएच, एनएचएम में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी की नियुक्ति की जानकारी के लिए 26 मई 2023 को आवेदन दिया था, जिसके तहत कार्यालय ने अवलोकन के लिए 26 जून 2023 को सुनिश्चित किया और इस बारे में सूचित करने के लिए नोटिस जारी किया। तय तारीख को कार्यालय द्वारा दिए गए समय के अनुसार पत्रकार ने अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति का निरीक्षण किया। पड़ताल के दौरान पत्रकार ने कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित प्रमाणित रिकॉर्ड मांगा।
इस पर सुपीरियर फील्ड वर्कर चतुर्थ श्रेणी के पद पर एंटी लार्वा स्कीम जिला मलेरिया कार्यालय इंदौर में नियुक्त सूरज कुमार कटारे को गुस्सा आ गया और अनाप-शनाप कहने लगा। जब 31 जुलाई 23 को पत्रकार फिर से वहां गया तो उन्होंने देखा कि कटारे अपनी ड्यूटी के समय ही शराब पीकर स्थापना शाखा तीसरी मंजिल रूम नंबर 305 में स्थापना शाखा के प्रभारी से पत्रकार द्वारा मांगी गई जानकारी के खिलाफ भड़कते हुए पत्रकार का नाम लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। साथ ही पत्रकार को जान से मारने और घर से उठाने की बात करने लगा। इस पर पत्रकार ने बीएस सैत्या (सीएमएचओ) को एक लिखित आवेदन देकर उस कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

जिला मलेरिया कार्यालय इंदौर में पदस्थ है धमकीबाज Read More »

जीएमसी में जूनियर डॉक्‍टर हड़ताल पर अड़े, बिना इलाज के लौटे मरीज

गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीज और उनके स्वजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को लंबा इंतजार करने के कारण कई मरीज खुद ही हमीदिया से वापस हो गए, क्योंकि स्टाफ इनसे कह रहा था कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं, तो ओपीडी में उपचार मिलने में देरी होगी।
यह बात पुराने भोपाल से आए मो.अब्दुल कादिर ने बताई । उन्होंने बताया कि मेटरनिटी में उपचार को लेकर कोई गारंटी देने को तैयार ही नहीं है। जूनियर डॉक्टरों ने सुबह जस्टिस फॉर सरस्वती के नारे के साथ रैली निकाली। शुक्रवार से हड़ताल में सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर भी शामिल हो सकते हैं। इसके बाद चिकित्सा व्यवस्थाएं पूरी तरह से चौपट हो सकती हैं। दरअसल, गांधी मेडिकल कॉलेज में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर डॉ. बाला सरस्वती सुसाइड को लेकर एचओडी डॉ. अरुणा कुमार को गांधी मेडिकल कॉलेज से हटाने की मांग को लेकर करीब 250 से अधिक डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे हैं। इसके बाद कर्मचारी संगठनों ने भी जूनियर चिकित्सकों की समर्थन दे दिया है।
रोजाना आते हैं लेबर पेन के 15 से 20 मरीज – हमीदिया के महिला विभाग में रोजाना करीब एक हजार के आसपास ओपीडी रहती हैं। इसमें 150 से अधिक इमरजेंसी मरीज शामिल होते हैं। वहीं लेबर पेन से पीड़ित इमरजेंसी केस रोजाना 15 से 20 के आसपास होते हैं। गुरुवार को भी कई मरीज डॉक्टर के नहीं होने के कारण वापस हो गए।

डॉ. अरुणा को हटाएं
जूडा अध्यक्ष डॉ. संकेत सीते ने कहा हमारी मांगें साफ हैं। डॉ. अरुणा कुमार को मेडिकल कॉलेज से हटाया जाए। कल भी हमें धमकाया गया। हम नहीं चाहते कि हड़ताल आगे बढ़े या रोगियों का नुकसान हो। डॉ. अरुणा कुमार का बहुत अधिक प्रभाव है। उनकी मौजूदगी में ही रेसीडेंट डॉक्टरों में बहुत डर रहता है।
प्राध्यापक-सहप्राध्यापक की शिकायत
जूडा ने डॉ. भारती परिहार ( प्राध्यापक) एवं डॉ. सोना सोनी (सहप्राध्यापक) की शिकायत डीन से की कि ये दोनों हड़ताल खत्म करने के लिए दवाब डाल रहे हैं। नहीं करने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दे रहे हैं। यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी सारी जवाबदारी इन दोनों की रहेगी।
वैकल्पिक इंतजाम कर रहे
कलेक्टर-कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि हमीदिया अस्पताल में जूडा की हड़ताल के चलते मरीजों के इलाज के लिए वैकल्पिक इंतजाम कराएंगे। सभी सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि वो जिले से मरीजों को जबरन रैफर न करें।

इनका कहना है
हमें प्रदेश भर के कॉलेज के सीनियर-जूनियर रेसिडेंट का समर्थन मिल रहा है। एमटीए भोपाल का पहले ही समर्थन मिला हुआ है। हमारी हड़ताल डॉ.अरुणा को हटाने के बाद ही समाप्त की जाएगी।
ल्ल डॉ. संकेत सीते, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन
जूनियर डॉक्टर डॉ. अरुणा कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। आगे का निर्णय उनको ही लेना है। जूनियर डॉक्टर को धमकाने के मामले में शिकायत मिली है।
ल्ल डॉ. अरविंद राय, डीन गांधी मेडिकल कॉलेज

जीएमसी में जूनियर डॉक्‍टर हड़ताल पर अड़े, बिना इलाज के लौटे मरीज Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights