Hindustanmailnews

इंदौर

‘नाइट’ या पुलिस का शराबी कल्चर

हिन्दुस्तान मेल, चंकी वाजपेयी, इंदौर। शहर में देर रात होने वाले अपराधों पर कंट्रोल के लिए पुलिस के सामने रोज नए-नए मामले आ रहे हैं। विजयनगर इलाके के एक पब में बैले डांस का वीडियो सामने आया है। पब में डांस देख रहे कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर इसका लाइव भी किया, लेकिन पुलिस यहां कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। एक अन्य मामले में नशे में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो भी वायरल हुआ है।

इंदौर में नाइट कल्चर का विरोध होने के बाद भी विजयनगर के एक पब में देर रात अश्लील बैले डांस हो रहा था। वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पब में यह डांस चल रहा था, तब डीसीपी अभिषेक आनंद, एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह और विजयनगर एसीपी सोनाक्षी सक्सेना पुलिस फोर्स के साथ एलआईजी चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे।

‘नाइट’ या पुलिस का शराबी कल्चर Read More »

सुखदेश्वर महादेव का केदारनाथ स्वरूप…

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। सुखदेव नगर मेन 60 फीट वीआईपी रोड येवलेचाय की दुकान के पिछले वाली गली में सुखदेश्वर महादेव मंदिर को सावन सोमवार पर केदारनाथ मंदिर का स्वरूप दिया गया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। रात 8 बजे भव्य आरती हुई।
फोटो- विवरण: बसंत सोनी

सुखदेश्वर महादेव का केदारनाथ स्वरूप… Read More »

धमकी देने वाले के सिर पर विभाग का हाथ

एक पत्रकार अपने जीवन को दांव पर लगाकर सच्चाई को जनता के समक्ष लाता है, लेकिन जब बात उसकी जान पर बन आए और जिम्मेदार लोग अपने कर्त्तव्य से पीछे हटे तो फिर सच्चाई का प्रहरी अपना हौसला कैसे बनाए रखे! पिछले दिनों ‘हिन्दुस्तान मेल’ के पत्रकार देवेन्द्र वाघमारे जब एक मामले में पड़ताल कर रहे थे, उसी दौरान जिला मलेरिया कार्यालय इंदौर में सुपीरियर फील्ड वर्कर चतुर्थ श्रेणी के पद पर एंटी लार्वा स्कीम में नियुक्त सूरजकुमार कटारे ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार द्वारा इसका वीडियो बना लिया गया था।
पत्रकार ने उसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस दोनों जगह वीडियो दिखाते हुए शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। जब पत्रकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सीएमएचओ बीएस सैत्या से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी इंदौर डीएमओ दौलत पटेल को जांच के लिए आपका आवेदन भेज दिया है, वहीं जब दौलत पटेल को वीडियो दिखाकर इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि वह कमेटी बैठाकर इसकी जांच करवाएंगे। सबूत देखने के बावजूद भी उनका यह जवाब दिखाता है कि विभाग ही अपने कर्मचारियों को सपोर्ट कर रहा है! दो-चार दिन बाद जब पत्रकार फिर पटेल से चर्चा करने पहुंचे तो वह अपने आॅफिस में उपलब्ध नहीं थे।

…तो उन्होंने पल्ला झाड़ दिया
पत्रकार ने यहां भी हार नहीं मानी और लगातार अलग-अलग पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई का अनुग्रह किया। सबसे पहले सेंटर कोतवाली के थाना प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा से बात की, जिन्होंने उन्हें एक-दो दिन बाद आने को कह दिया, लेकिन दोबारा मुलाकात के लिए वह मौजूद ही नहीं थे। इसके बाद पत्रकार ने एसीपी वीपी शर्मा को पूरा मामला बताया, जिन्होंने थाना प्रभारी से बात करने को कह दिया। इसके बाद जब पत्रकार ने सेंटर कोतवाली में पदस्थ राठौर से बात की तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि वह 8 दिन से छुट्टी पर थे। इसके बाद जब पत्रकार ने एसीपी शर्मा से इस मामले में कार्रवाई का कहा तो उन्होंने पल्ला झाड़ दिया। इससे साफ जाहिर है कि जब एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है, तब भी पुलिस अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी ढोल रहे हैं, तो जब आम जनता उनके सामने अपनी फरियाद लेकर जाती होगी तो उनके साथ कैसा सुलूक किया जाता होगा?

धमकी देने वाले के सिर पर विभाग का हाथ Read More »

क्राइम ब्रांच ने सट्टे के कंट्रोल रूम पर दी दबिश

इंदौर। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित सलाहकार कॉलोनी में आॅनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर मौके से 4 मोबाइल, 4 कम्प्यूटर, सीपीयू, एक लैपटॉप सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है, जिसमें मैनेजर विशाल सोलंकी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहा था उक्त स्थान को कंट्रोल रूम बना रखा है, जहां से 300 से अधिक लोकेशन पर आईडी पासवर्ड भेजकर आॅनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था, जिसमें बाकायदा हर जीत से लेकर लेखा-जोखा तक कर किया जा रहा था। ाकड़े मैनेजर ने बताया कि इसमें राहुल चौधरी, सचिन सिंह, विजय, राज सिंह, राजेश लालमणि को भी पकड़ा गया है।

क्राइम ब्रांच ने सट्टे के कंट्रोल रूम पर दी दबिश Read More »

गम्भीर अरोप मसीहा नहिं व्यवसायी है संजय शुक्ला–मनोज मिश्रा , बीजेपी नेता

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। बीजेपी नेता मनोज मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला को भी आड़े हाथों लेते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मनोज मिश्रा ने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर 10 सवाल विधायक संजय शुक्ला से किए हैं। मनोज मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव के दौरान संजय शुक्ला ने क्षेत्र के विकास को लेकर कई तरह की घोषणाएं की थीं, वे आज तक विधायक द्वारा पूरी नहीं की गई हैं, जिसमें उनके द्वारा जो 600 बोरिंग करने की घोषणा की गई थी, वह भी अधूरी रह गई तो वहीं क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की भी घोषणा संजय शुक्ला द्वारा की गई थी, लेकिन वह भी विधायक संजय शुक्ला द्वारा पूरा नहीं किया गया है, साथ ही जिस तरह से आजकल श्रवण कुमार बनकर अपने क्षेत्र की महिलाओं और अन्य लोगों को धार्मिक यात्रा करवा रहे हैं, वह भी उनका राजनीतिक स्टंट है, क्योंकि महिला और लोगों को धार्मिक यात्रा पर ले जा रहे हैं, उनसे किराए के रूप में 15 सौ रुपए एक व्यक्ति से ले रहे हैं, जबकि वहां पहुंचने का और वापस आना मात्र आठ रुपए में हो जाता है और ट्रिप में तकरीबन 300 से 400 महिलाओं को अपने साथ ले जाते हैं… इस तरह से यह धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि संजय शुक्ला की बिजनेस यात्रा है, जिसके माध्यम से भी वह पैसा कमा रहे हैं तो वहीं मनोज मिश्रा ने तो उनके समाज कन्यकुब्ज ब्राह्मण समाज को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। मनोज मिश्रा का कहना था कि जिस तरह से कन्यकुब्ज समाज ने अपने पैसों से समाज के विकास और उत्थान के लिए कई जगह पर जमीन खरीदी और वहां पर कई तरह की धर्मशाला और स्कूल गरीब ब्राह्मण बच्चों के लिए संचालित होते थे, लेकिन आज संजय शुक्ला और उनके गुर्गों द्वारा उन संपत्ति का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है तो वहीं संजय शुक्ला भाई-भतीजावाद के इतने हितैषी हैं कि वह उनके पिता की गद्दी पर बिना चुनाव के ही समाज की सर्वसमिति से अध्यक्ष निर्वाचित हो गए… तो वहीं मनोज मिश्रा ने तो संजय शुक्ला को फोटोबाज नेता कहते हुए यह भी कहा कि इस बार ब्राह्मण ही उनके खिलाफ हैं और महापौर चुनाव के दौरान उन्होंने उनकी विधानसभा में उनका हश्र देख लिया है कि किस तरह से जनता ने उन्हें बीस हजार से अधिक मतों से हराया था। फिलहाल मनोज मिश्रा ने संजय शुक्ला को चुनौती देते हुए यह भी कहा कि यदि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं तो वह खुले मंच पर आकर मुझे इन 10 सवालों के जवाब दे दे।

गम्भीर अरोप मसीहा नहिं व्यवसायी है संजय शुक्ला–मनोज मिश्रा , बीजेपी नेता Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights