Hindustanmailnews

इंदौर

चंद्रयान-3 : कामयाबी का दिन… खुशियों को लगे चार चांद

चंद्रयान तीन की सफलता का जश्न पूरे शहर में उत्साह के साथ मनाया गया। शाम को स्कूलों में बुलाई गई विशेष सभा में मौजूद बच्चों में गजब का उत्साह था। प्रमुख कार्यक्रम शिवाजी नगर स्थित सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित हुआ। चंद्रयान 3 का लैंडर जब चंद्रमा से 500 मीटर दूर था, तब बच्चों ने भारत माता का जयकारा लगाया। लैंडर जब चंद्रमा से 200 मीटर दूर था, तब उत्साहित बच्चों ने हम होंगे कामयाब गीत गया। फिर सॉफ्ट लैंडिंग होते ही स्कूली बच्चे और उनके टीचर्स झूम उठे। डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भोपाल के सरकारी स्कूलों के 10,000 विद्यार्थियों ने एक साथ लाइव टेलीकास्ट देखा। कई स्कूलों ने रिकॉर्डिंग कर ली है जिसे गुरुवार को स्कूलों में दिखाया जाएगा।
बांटी गई मिठाइयां
भारत माता चौराहे पर भी युवाओं ने मिठाई बांटी और जश्न मनाया। मंत्रालय, विंध्याचल, सतपुड़ा भवन के कर्मचारियों ने सतपुड़ा के सामने खुशी का इजहार किया।
आतिशबाजी से बढ़ी चमक
संत हिरदाराम नगर में भी लोगों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। गुरुनानक मंडल व शहर की कई संस्थाओं के लोगों ने शहीद गेट पर भारत माता के जयकारे लगाते हुए जश्न मनाया। अनेक युवा सिर पर तिरंगा पगड़ी लगाए हुए थे।
ढोल-ताशे के साथ झूम उठा शहर
बुधवार शाम 6 बजकर 4 मिनट पर जैसे ही चंद्रयान-3 के लैंडर ने चांद पर कदम रखा, पूरे शहर का उल्लास आसमां पर पहुंच गया। घरों, बाजारों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर लोग खुशी से झूम उठे। ढोल-ताशे और आतिशबाजी के बीच तिरंगे लहराते हुए भारत माता की जय… हिंदुस्तान जिंदाबाद… के नारे लगाए गए। बाजारों और कॉलोनियों में मिठाइयां बांटी गई। शहर में विभिन्न स्कूलों में 10,000 विद्यार्थियों ने एक साथ लाइव टेलीकास्ट देखा।
योग साधकों ने दी बधाई
आदर्श योग आध्यात्मिक केंद्र के साधकों द्वारा चंद्रयान-3 की सफल लैडिंग पर सभी देशवासियों को बधाई दी। योगगुरु अग्रवाल ने कहा कि इस सफलता से पूरे देश में उत्साह एवं खुशी का माहौल है। नई खोज होगी एवं मनुष्य के विकास पर चन्द्रमा का प्रभाव पर और अध्ययन होगा। योग साधकों ने देश भक्ति गीत गाकर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी एवं सभी के स्वस्थ दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर पूर्व भारतीय वन सेवा अधिकारी रमन श्रीवास्तव, रमेश कुमार साहू, सविता गुप्ता, विमला साहू, मनीषा श्रीवास्तव, किरण जौहरी, दीप्ती दूरवार, प्रीति सेठ, ज्योति खरे, आरती नायक उपस्थित रहे।
चंद्रयान-3 की टीम में भोपाल के नितिन भी
बुधवार को चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग के मिशन का कनेक्शन भोपाल से भी जुड़ा है। ई 7 अरेरा कॉलोनी में पले-बढ़े नितिन भारद्वाज इसरो में साइंटिस्ट इंजीनियर-एसएफ (लेवल 13) के पद पर कार्यरत हैं। इस मिशन में नितिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चंद्रयान-3 : कामयाबी का दिन… खुशियों को लगे चार चांद Read More »

पुलिस गश्त के बाद भी लूटपाट

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
शहर में बढ़ते अपराध के कारण जहां एक ओर शहरवासियों सहित व्यापारियों में भय का तो वहीं पुलिस द्वारा तमाम बल के साथ आला अधिकारियों द्वारा देर रात तक विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस ने करीब 1500 से अधिक संदिग्धो सहित 800 गुंडे-बदमाशों की चेकिंग की और तमाम स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया, लेकिन उसके बावजूद शहर में लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
इसी के तहत शहर में दो दिनों में बदमाशों द्वारा पिस्तौल से हवाई फायर करने के साथ ही पिस्तौल दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। पहला मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है, जहां पर गुरु कृपा पेट्रोल पंप पर एक वाहन चालक द्वारा पहले 3410 का पेट्रोल भरवारा गया और उसके बाद वहां से भाग गया और दोबारा से वहां पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पंप कर्मचारियों के साथ आड़ीबाजी कर हवाई फायर करते हुए वहां से फरार हो गया, जिस पर से पुलिस ने धर्मेंद्र राठौर की शिकायत के अनुसार विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर सीसीटीवी के आधार पर हवाई फायर करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। दूसरा मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बीती रात को संजय केलवानी (30) निवासी केसरबाग रोड द्वारा कलेक्टर आॅफिस के सामने नेहा अपार्टमेंट में अपनी दुकान पर ग्राहक से चर्चा कर रहे थे कि तभी तीन अज्ञात नकाबपोश युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और पिस्टल बढ़ाकर लूटपाट की, जिसमें युवक 8000 रु. छीनकर ले गए। पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकरण दर्ज करने के साथ ही युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस गश्त के बाद भी लूटपाट Read More »

एक और तमगा : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी इंदौर नंबर-1

इंदौर ने स्वच्छता में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। शहर की हवा भी अब देश में सबसे साफ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में हमें पहले स्थान पर रखा है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर ने 200 में से 187 अंक हासिल किए हैं।
आगरा दूसरा, ठाणे तीसरे, श्रीनगर चौथे और भोपाल (181) 5वें स्थान पर रहा। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 4-5 महीनों से 70 से 90 के बीच रहा है। पीएम 10 जुलाई में 60.70 माइक्रोग्राम था। प्रमुख सचिव पर्यावरण गुलशन बामरा ने बताया- 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश के सागर को 188.02 अंकों के साथ देश में 10वां स्थान मिला है। तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास ने 180 अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है, वहीं जबलपुर (172) 13वें और ग्वालियर (114) ने 41वां स्थान हासिल किया। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि हमने ग्रीन कवरेज पर ध्यान दिया और अहिल्यावन बनाने सड़कों से धूल हटाना, सोलर एनर्जी का उपयोग बढ़ा, नेट मीटरिंग के आंकड़े, 24 घंटे विद्युत सप्लाई, सीएंडडी वेस्ट का मैनेजमेंट, ई-चार्जिंग स्टेशन, फुटपॉथ ठीक रहने पर लगातार काम किया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौरवासियों के प्रयासों से ही शहर का एक्यूआई 100 से कम बना हुआ है। क्लीन एयर कैटलिस्ट के कम्युनिकेशन कंसल्टेंट सुधीर गोरे ने बताया कि इंदौर के अलावा जकार्ता और नैरोबी में 2020 में क्लीन एयर प्रोग्राम चलाया जा रहा है।

एक और तमगा : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी इंदौर नंबर-1 Read More »

सौंसर बनेगा टूरिज्म हब, 6 फेज में होगा निर्माण, सीएम शिवराज रखेंगे आधारशिला…………

314 करोड़ से बनेगा कॉरिडोर, कमलनाथ के क्षेत्र में हनुमान लोक………………………….

महाकाल लोक के बाद अब मध्यप्रदेश में भव्य हनुमान लोक नजर आएगा। भाजपा पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में हनुमान लोक को आकार देने जा रही है। सौंसर के जाम सांवली हनुमान मंदिर में अलौकिक हनुमान लोक आकार लेने जा रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 314 करोड़ की लागत से करीब 30 एकड़ में इसका निर्माण करवा रहा है, जिसकी आधारशिला मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज रखेंगे।
मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के कार्यपालन यंत्री राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि हनुमान लोक के निर्माण की जिम्मेदारी एमके इंजीनियरिंग, भोपाल के जिम्मे है। यह वही कंपनी है, जो सलकनपुर धाम के विकास कार्य का काम देख रही है। उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर 6 फेज में हनुमान लोक कॉरिडोर का काम होगा। फर्स्ट फेज में 35 करोड़ की लागत से कॉरिडोर का निर्माण होगा, जिसमें एंट्रेंस प्लाजा से हनुमान लोक तक का काम किया जाएगा। पहले फेज में ही दो बड़े कॉरिडोर का निर्माण होगा। इसमें हनुमानजी के बाल रूप का चित्रण होगा। किष्किंधा से लेकर सूर्यदेव से जुड़ी कहानियों तक को यहां हाईटेक तकनीकी से दर्शाया जाएगा। महाकाल लोक की तर्ज पर हनुमान लोक कॉरिडोर में 9 फाइबर की मूर्तियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा भक्तों की संख्या को देखते हुए पार्किंग को भी बड़ा रूप दिया जाएगा। त्योहारी सीजन में लाखों भक्तों की यहां आवाजाही रहती है। इस कारण 400 दो पहिया और 400 चारपहिया वाहनों के हिसाब से करीब डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
सौंसर बनेगा टूरिज्म हब
छिंदवाड़ा का सौंसर क्षेत्र धार्मिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। हनुमान लोक बनने के बाद जाम सांवली मंदिर में भक्तों की तादात् बढ़ेगी। भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी होने से इस क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन हब के रूप पहचान मिलेगी। ऐसे में यहां पर रेस्टोरेंट समेत अन्य कई प्रकार की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। ट्रैवल इंडस्ट्रीज को भी बढ़ावा मिलेगा।
1 किमी दूर जाम नदी पर बनेगा घाट- पहले चरण का काम पूरा होने के बाद हनुमान लोक के दूसरे फेज का काम शुरू होगा। इसमें मंदिर से एक किमी दूर स्थित जाम नदी पर एक घाट का निर्माण होगा। घाट पर चेंजिंग रूम भी विकसित होगा। जाम सांवली हनुमान मंदिर का पिछले लगभग 3 वर्षों से निर्माण कार्य बंद था।

सौंसर बनेगा टूरिज्म हब, 6 फेज में होगा निर्माण, सीएम शिवराज रखेंगे आधारशिला………… Read More »

एक और तमगा : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी इंदौर नंबर-1

इंदौर ने स्वच्छता में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। शहर की हवा भी अब देश में सबसे साफ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में हमें पहले स्थान पर रखा है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर ने 200 में से 187 अंक हासिल किए हैं।
आगरा दूसरा, ठाणे तीसरे, श्रीनगर चौथे और भोपाल (181) 5वें स्थान पर रहा। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 4-5 महीनों से 70 से 90 के बीच रहा है। पीएम 10 जुलाई में 60.70 माइक्रोग्राम था। प्रमुख सचिव पर्यावरण गुलशन बामरा ने बताया- 3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश के सागर को 188.02 अंकों के साथ देश में 10वां स्थान मिला है। तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में देवास ने 180 अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है, वहीं जबलपुर (172) 13वें और ग्वालियर (114) ने 41वां स्थान हासिल किया। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि हमने ग्रीन कवरेज पर ध्यान दिया और अहिल्यावन बनाने सड़कों से धूल हटाना, सोलर एनर्जी का उपयोग बढ़ा, नेट मीटरिंग के आंकड़े, 24 घंटे विद्युत सप्लाई, सीएंडडी वेस्ट का मैनेजमेंट, ई-चार्जिंग स्टेशन, फुटपॉथ ठीक रहने पर लगातार काम किया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौरवासियों के प्रयासों से ही शहर का एक्यूआई 100 से कम बना हुआ है। क्लीन एयर कैटलिस्ट के कम्युनिकेशन कंसल्टेंट सुधीर गोरे ने बताया कि इंदौर के अलावा जकार्ता और नैरोबी में 2020 में क्लीन एयर प्रोग्राम चलाया जा रहा है।

एक और तमगा : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में भी इंदौर नंबर-1 Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights