Hindustanmailnews

इंदौर

1 माह बाद भी मौत के कारणों……..

देवेन्द्र वाघमारे, हिन्दुस्तान मेल
इंदौर। एक पिता के लिए उसका बेटा पूरी दुनिया होती है। जब बेटा किशोर हो जाता है, तो वह उसकी बुढ़ापे की लाठी बन जाता है, लेकिन कुछ डॉक्टरों की लापरवाही ने एक पिता से उसकी पूरी दुनिया छीन ली। न्याय की आस में वह पिता एक महीने से इंदौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ बीएस सैत्या और मंत्रियों के पास जा रहा है, ताकि दोषियों को सजा मिले और उसके बेटे की मौत की जांच हो, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया था, लेकिन अब उस पिता को आशा की किरण नजर आई है, इंदौर के संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया से। संभागायुक्त ने उस पिता को विश्वास दिलाया है कि दोषियों पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

दरअसल रिंकू सेन को 29 मई को खबर मिली कि उनका बेटा अमित सेन बाइक से गिर गया है और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है, जिसके बाद रिंकू सेन, अमित को लेकर एलआईजी चौराहे पर डॉ. एसके यादव के पास ले गए, जहां उन्होंने प्राथमिक उपचार किया और आॅपरेशन की सलाह दी। उसके बाद रिंकू सेन अपने परिचित डॉ. देवेंद्र भार्गव की सलाह अनुसार अपने बेटे को डॉ. भार्गव के निजी अस्पताल राजश्री नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉ. कुशबंदी ने बेटे का चेकअप कर 4:30 बजे आॅपरेशन को कहा। आॅपरेशन थिएटर में खुशबू चौहान ने अमित को एनेस्थीसिया दिया। लगभग 1 घंटे बाद आॅपरेशन थिएटर से अमित के चीखने की आवाज आई। तब अमित की मां ने अंदर जाने की कोशिश की, जिस पर उसे अस्पताल स्टाफ द्वारा रोक दिया गया। थोड़ी देर बाद डॉ. देवेंद्र भार्गव ने रिंकू सेन से कहा कि उनके बेटे की हृदय गति कम-ज्यादा हो रही है, इसलिए उसे राजश्री अपोलो अस्पताल ले जाना पड़ेगा। जब बेटे को एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था, तब रिंकू सेन ने देखा कि उसके मुंह से खून भी आ रहा था और उसकी धड़कन भी नहीं चल रही थी। रात को 8:20 पर डॉ. देवेंद्र भार्गव ने अमित को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी से मंत्री तक गुहार- अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए रिंकू सेन अधिकारियों और मंत्रियों के पास भी गए, जहां से उन्हें कार्रवाई का केवल आश्वासन ही मिला। रिंकू सेन ने दर-दर भटकने के बाद जब इंसाफ की उम्मीद छोड़ दी थी, तब रिंकू सेन ने इंदौर के संभाग आयुक्त मालसिंह भयड़िया से मिले और रिंकू सेन के अपने बेटे की मौत की पूरी बात बताई और इस घटना को सुनकर संभाग आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस पर जांच बैठाई जाएगी और दोषी पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद अब रिंकू सेन को पूरा यकीन है कि उनके बेटे को न्याय जरूर मिलेगा और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।
दोषी के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
एक पीड़ित पिता, जिसके बच्चे के इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से उसकी मौत हो गई, इस पर जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
-मालसिंह भयड़िया, संभागायुक्त इंदौर

1 माह बाद भी मौत के कारणों…….. Read More »

हमला.. नीबू-मिर्ची से निगमायुक्त पर!

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। निगम में पदस्थ कर्मचारी ने निगमायुक्त हर्षिका सिंह की कार के आगे नीबू फेंक दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आयुक्त ने उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए संयोगितागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना तीन दिन पहले की है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। कर्मचारी कई वर्षों से पदस्थ है। वह महापौर पुष्यमित्र भार्गव का ओएसडी भी रहा है। मामले में निगम कर्मचारी निखिल कुलमी को निगम कंट्रोल रूम में अटैच कर दिया है।
निगमायुक्त हर्षिका सिंह की कार के सामने नींबू काटकर टोटका करने का मामला गरमा गया है। जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को निगमायुक्त अपने कार्यालय एआईसीटीएसएल में निर्वाचन संबंधी बैठक ले रही थीं, तभी उनकी कार के सामने कर्मचारी निखिल कुलमी ने कटा हुआ नींबू फेंक दिया। कर्मचारी की यह हरकत गार्ड ने देखकर कार चालक को बताई। कार चालक ने आयुक्त मैडम को पूरा मामला बताया। आयुक्त ने कर्मचारी की इस हरकत को नगरीय प्रशासन विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को बताई। फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

हमला.. नीबू-मिर्ची से निगमायुक्त पर! Read More »

आत्मविश्वास से भरी सकारात्मक सोच… मिला मिसेस पॉजिटिव यूनिवर्स का ताज

प्रतिभा किसी एप्रोच की मोहताज नहीं होती, न ही उसे किसी के आगे झोली फैलाना पड़ती है। उसका आत्मविश्वास ही उसे ‘सोना’ बनाता है। उसकी सकारात्मक सोच ही उसे ‘जोहरी’ बनाती है… ऐसी ही आत्मविश्वास से भरी है हमारे शहर की बेटी, जिसके सर पर ‘ताज’ शोभायमान हो रहा है। इसकी वजह से हमारे शहर का नाम एक और उपलब्धि में जुड़ गया है। प्रतियोगिता से पहले ये हमारे ‘हिन्दुस्तान मेल’ परिवार के बीच भी आ चुकी हैं, जिन्हें इस ‘ताज’ के लिए हम पहले अग्रिम ही बधाई भी दे चुके थे।
जी हां, हम बात कर रहे हैं बेटी प्रिया की। प्रिया का कहना है हमारा इंदौर केवल स्वच्छता और सुंदरता के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है, बल्कि यहां ऐसी कई खूबियां हैं, जिनके कारण देश-विदेश में शहर की अलग पहचान है। इस शहर में हुनर को तराशने की काबिलियत है। इसी सकारात्मकता का प्रमाण है कि मैं मिसेस पॉजिटिव यूनिवर्स का ताज प्राप्त कर सकी।
प्रिया अपनी उपलब्धि के बारे में बताती हैं कि यह खिताब उन्हें सकारात्मक रवैये के कारण मिला। जिस दिन यह ताज मुझे पहनाया गया, उसके एक रात पहले आयोजन समिति के कुछ सदस्य मेरे पास आए और मुझे बताया कि निर्णायकों ने मुझे कम अंक दिए हैं। इस पर मैंने उन्हें आत्मविश्वास के साथ सकारात्मक उत्तर दिया। मुझे बाद में पता चला कि यह उनकी सकारात्मकता मापने की प्रक्रिया थी, जिसके आधार पर मुझे यह ताज मिला। अब तक यह आयोजन फिलिपिंस में होता आया है, किंतु 46 वर्ष में पहली बार ताज इंदौर के हिस्से आया। यही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ब्यूटी कान्टेस्ट भी अब इंदौर में भी होने जा रहा है।

आत्मविश्वास से भरी सकारात्मक सोच… मिला मिसेस पॉजिटिव यूनिवर्स का ताज Read More »

गढ़ कालिका के दरबार में लगा भक्तों का मेला

नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र की शुरुआत रविवार से हो गई, वहीं सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। धार के प्रसिद्ध मां गढ़ कालिका माता मंदिर में भी नौ दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के पहले दिन सोमवार अलसुबह गंगाजी, यमुनाजी और नर्मदाजी के पवित्र जल से स्नान के बाद माता को बैंक से लाए गए शृंगार की सामग्री सहित आभूषण पहनाए गए, जिसके बाद सुबह 4 बजे काकड़ा आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए, वहीं नववारी साड़ी भी माता को पहनाई गई है। इसके साथ ही पूरी नवरात्रि में इसी प्रकार का शृंगार रहेगा। सुबह के समय महाकाली, दोपहर में महालक्ष्मी और शाम को महासरस्वती के रूप में मां भक्तों को दर्शन देगीं।
मंदिर के पुजारी के अनुसार ढाई फीट ऊंची माता की काले पाषण की प्रतिमा छह भुजाओं वाली होने से प्रहर के समय की आरती स्टेट के समय से होती आ रही है, जिसका आज भी निर्वहन राजवंश परिवार व ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।

गढ़ कालिका के दरबार में लगा भक्तों का मेला Read More »

आठ दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, बिल्डर अब तक नहीं हुआ गिरफ्तार

विजयनगर पुलिस ने करीब आठ दिन पहले बिल्डर के खिलाफ रेप और तांत्रिक क्रिया कर एक बच्ची से छेड़छाड़ और उसकी मां से रेप के मामले में केस दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू करने की बात कही, लेकिन आठ दिन बीतने के बाद भी पुलिस मामले में बिल्डर की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले में जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
विजयनगर टीआई रवींद्र गुर्जर ने बिल्डर नवलकिशोर गर्ग निवासी शहनाई रेसीडेंसी के खिलाफ 8 दिन पहले 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ और उसकी मां से रेप के मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया, लेकिन इस मामले में नवलकिशोर गर्ग की पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पॉस्को एक्ट जैसे गंभीर मामले में केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस 8 दिन बाद भी खाली हाथ है।
महिला के परिवार को मिल रही धमकी: इधर, पीड़ित महिला और उसके परिवार को बिल्डर नवलकिशोर गर्ग के लोग केस में समझौता करने को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं। साथ ही उन्हें धमकी दी जा रही है। पीड़िता की विजयनगर नगर पुलिस पहले भी सुनवाई नहीं कर रही थी। इसके बाद जब वह जनसुनवाई में पहुंची और वहां उसने अफसरों को वीडियो बताकर गर्ग ही हरकतें बतार्इं। इसके बाद गर्ग को लेकर दो थानों की पुलिस केस दर्ज करने के मामले में उलझती रही।
मांगलिया के फार्म हाउस पर फरारी काटने की सूचना- प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली कि बिल्डर गर्ग शहनाई रेसीडेंसी में गिरफ्तारी के चलते रात में नहीं रूक रहा। वह आॅफिस पर भी नहीं आ रहा है। उसने मांगलिया में फार्म हाउस बनाया है। यहीं वह फरारी काट रहा है। शुक्रवार की रात वह विजयनगर इलाके में दिखा था।

आठ दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, बिल्डर अब तक नहीं हुआ गिरफ्तार Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights