Hindustanmailnews

इंदौर

लव/गुस्सा/एफआईआर = दूल्हे ने दुल्हन को जड़ दिया थप्पड़

इंदौर में लव मैरिज के 24 घंटे के भीतर ही दूल्हा-दुल्हन में बात बिगड़ गई। मामला थाने जा पहुंचा। 24 वर्षीय दुल्हन ने दूल्हे सहित ससुराल वालों के खिलाफ किडनैपिंग, जबर्दस्ती शादी कराने और मारपीट का केस दर्ज करा दिया है। आरोप है कि दूल्हे ने किसी बात पर दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिया था। अब उसका दूल्हा धीरज व्यास और ससुर मुकेश व्यास निवासी विदुर नगर और देवर सुजल व्यास निवासी अनूप नगर फरार हैं।
एरोड्रम इलाके में रहने वाली दुल्हन ने बताया- धीरज और उसके परिवार ने अपहरण किया और फिर मेरी जबर्दस्ती शादी करवा दी। फोटो और वीडियो बना लिए और वायरल करने की धमकी देने लगे। जैसे-तैसे बहाना करके पिता के घर लौटी दुल्हन ने अगले ही दिन एमआईजी थाने में केस दर्ज करा दिया। 5 फरवरी को शादी हुई, 6 तारीख को केस करा दिया।
पूरी कहानी, पीड़िता की जुबानी : मैं अपनी मोपेड से एमआईजी इलाके में आॅफिस गई थी। यहां धीरज पहले से खड़ा था। उसने मेरा मोबाइल छीना और 10 मिनट अकेले में बात करने का दबाव बनाने लगा। मना किया तो धीरज बोला- यहीं पर हंगामा कर दूंगा तो तुम्हारी नौकरी चली जाएगी।
इसके बाद मुझे मोपेड पर अपने साथ ले गया और इधर-उधर घुमाता रहा। फिर कहा कि जब अपनी शादी की बात चल रही है तो अब तुम मना क्यों कर रही हो..? इसके बाद मुझे धार जिले के लेबड़ ले गया। वहां एक कार पहले से खड़ी थी, जिसमें उसके पिता मुकेश और भाई सुजल बैठे थे। धीरज ने मुझे कार में बैठाया और बोला- जैसा कहता हूं, करती जाओ। वह एक वकील के पास ले गया। उससे दस्तावेज तैयार कराए। फिर वह इंदौर में आर्य समाज मंदिर मूसाखेड़ी लाया।
यहां एक मैडम पहले से मिली। उसे मैंने कहा कि मैं यह शादी नहीं करना चाहती। इसके चलते वहां शादी नहीं हो पाई। इसके बाद धीरज और अन्य लोग वहां से पाटनीपुरा (इंदौर) में दूसरे वकील के पास लाए। यहां आॅफिस में साइन करवाकर उऌछ अस्पताल के पीछे मरीमाता मंदिर पर डरा-धमकाकर फेरे करा दिए। फेरों के बाद धीरज ने धमकी दी कि आज के ये फोटो सबको बताऊंगा, आगे कभी तेरी शादी नहीं हो पाएगी… यह सुनकर मैं बहुत डर गई थी। इसके बाद धीरज ने एरोड्रम थाने पर आवेदन दिया कि हमने मर्जी से शादी कर ली है। इसके बाद पुलिस ने मेरे पति और बहन को भी थाने बुलवा लिया। डर के कारण तब पुलिस को कुछ नहीं बताया।
हालांकि, तब मैंने यह दिया कि मैं अभी पिता के घर जाना चाहती हूं, ससुराल नहीं। इस पर पुलिस ने मुझे पिता और बहन के घर भेज दिया था। उसके अगले दिन पूरी घटना बताकर 6 फरवरी को एफआईआर कराई। लड़के धीरज से पहले जरूर मेरी शादी की बात चल रही थी, लेकिन इसने फिर मुझसे से मारपीट की थी।
इसके बाद दोनों के साथ भेज दिया। धीरज से मेरी पहले से शादी की बात चल रही थी, जिसमें दोनों के बीच अच्छे संबंध भी थे। धीरज ने मेरे साथ मारपीट की, जिसमें मुझे चोट आई है।

लव/गुस्सा/एफआईआर = दूल्हे ने दुल्हन को जड़ दिया थप्पड़ Read More »

घना कोहरा… दिन और रात केतापमान में गिरावट

बुधवार सुबह शहर घने कोहरे के आगोश में रहा। सड़कों पर विजिबिलिटी 200 मीटर तक रह गई। बायपास पर गाड़ियों की हेडलाइट आॅन करके चलना पड़ा। हादसे से बचने के लिए कुछ बड़े वाहन रोड पर ही खड़े नजर आए। इधर इंदौर के पश्चिमी इलाके विजय नगर, एमआर-9, एलआईजी चौराहा, खजराना, पलासिया में मौसम साफ रहा। हल्की सर्द हवा भी चली। दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट रही।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हवा का रुख उत्तरी हो गया है। इससे तापमान में गिरावट होगी। इंदौर समेत कई शहरों में आने वाले दिनों में कोहरा रह सकता है, वहीं अगले 4 दिन तक कुछ हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। इससे ठंड का हल्का असर रहेगा। मंगलवार को हवा की रफ्तार कम थी। नमी होने की वजह से कोहरा है। उत्तर से ठंडी हवा आने से शाम को हल्की ठिठुरन हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक हल्की ठंड का दौर रहने का अनुमान जताया है। 11-12 फरवरी से फिर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। इससे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

घना कोहरा… दिन और रात केतापमान में गिरावट Read More »

हादसे के समय मल्टी में मौजूद थे 35 लोग अग्निकांड

इंदौर। मंगलवार दोपहर 2.30 बजे ग्रीनपार्क कॉलोनी (नूरानी नगर) धार रोड में नाज मैरिज हॉल के पास तीन मंजिला एएम डायमंड मल्टी की तल मंजिल में भीषण आग लग गई। तल मंजिल में खड़ी 8 से 10 बाइक और स्कूटी आग में लगभग पूरी तरह तबाह हो गईं। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते उसकी लपटें पहली मंजिल के फ्लैटों तक पहुंच गईं और वहां रखे फर्नीचर और गृहस्थी के अन्य सामान को भी अपनी लपेट में ले लिया। मल्टी की रहवासी महिलाओं और बच्चों की जान पर बन आई। जिस समय यह अग्निकाण्ड हुआ, उस समय ग्रीनपार्क के लगभग तमाम नौजवान/बुजुर्ग स्थानीय उमर मस्जिद के सदर और ग्रीनपार्क की मशहूर और मारूफ हस्ती हाजी शकूर मामू को सुपुर्दे खाक करने नूरानी नगर कब्रिस्तान गए हुए थे। जैसे ही कब्रिस्तान में मौजूद युवकों को आग के विकराल रूप धारण करने की खबर मिली, उन्होंने फौरन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर फायरब्रिगेड के साथ बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया और करीब 35-40 बच्चों/ महिलाओं, बुजुर्गों और कीमती सामान को सीढ़ियों और रस्सियों के सहारे मल्टी से सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। बचाव कार्य में मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता जनपद सदस्य आबिद भाई, अंसार लाला, सद्दाम शहंशाह, अनीस भाई, आवेश खान, वाजिद शहंशाह सहित दर्जनों युवाओं ने महती भूमिका निभाई, जिसकी रहवासियों खासकर मल्टी निवासियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। घटनास्थल पर बांक पंचायत के सरपंच सोहराब पटेल और उपसरपंच शहजाद बाबा, सरफराज अंसारी, आसिफ भाई भी तुरन्त पहुंच गए थे।
यद्यपि फायर ब्रिगेड कॉलोनी में तुरन्त पहुंच गया था, पर कॉलोनी की गलियों और विभिन्न स्थानों पर बेतरतीब खड़े किए जा रहे वाहनों से उसे घटनास्थल पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रहवासियों ने ग्राम पंचायत बांक से मांग की है कि कॉलोनी में बेतरतीब सड़कों पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने आशंका प्रकट की है कि अभी तो गर्मी की शुरुआत ही हुई है।
बदकिस्मती से भीषण अग्निकाण्ड होने पर वाहनों के अतिक्रमण के कारण फायरब्रिगेड घटनास्थल तक पहुंच ही नहीं पाएगा और जान-माल की भारी क्षति हो जाएगी। आग लगने का वास्तविक कारण तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा, पर लोगों का कहना है कि आग लगने के समय विद्युत प्रदाय बन्द था, अत: शॉर्टसर्किट होना सम्भव नहीं है।

हादसे के समय मल्टी में मौजूद थे 35 लोग अग्निकांड Read More »

कैंसर के विरुद्ध लड़ाई की पहली सीढ़ी इलेक्ट्रो होम्योपैथी: डॉ. अजय हार्डिया

देवी अहिल्या कैंसर केयर फॉउंडेशन द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रविवार को इंदौर के राजवाड़ा से महात्मा गांधी स्टैचू रीगल स्क्वायर तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली में देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल के तकरीबन सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।
आपको बता दें, मशहूर कैंसर रोग विशेषज्ञ देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अजय हार्डिया इस जागरूकता रैली के दौरान सरकार को सख्त संदेश देते नजर आये, डॉ. हार्डिया इस विश्व कैंसर दिवस पर ह्यसरकार सावधान! आगे कैंसर है के संदेश के साथ देशवासियों के समक्ष कैंसर बीमारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान की सेवा के लिए हमारी सरकारें शपथ लेती हैं, उसी संविधान के पन्नों में ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ का जिक्र है, मगर दु:ख की बात है कि इसके विपरीत सरकार और सिस्टम के सहयोग से ही शराब, सिगरेट, बीडी, तम्‍बाकू, सुपारी, पान मसाला, गुटका का बाजार लगाया जा रहा है जिससे लोगों को कैंसर हो रहा है। इसके लिए सरकार को सावधान होने की जरूरत है। डॉ. हार्डिया ने कड़ी आलोचना करते हुए सरकार से सवाल किया कि आखिर कब तक हम अपने भारत मां के सपूतों को यूँ ही जान गंवाते हुए देखते रहेंगे? इस दौरान कैंसर के बेहतर इलाज के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. अजय हार्डिया ने कहा कि हमें इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि कैंसर के विरुद्ध लड़ाई की पहली सीढ़ी इलेक्ट्रो होम्योपैथी है। जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार से अपील करना चाहूंगा कि वे इलेक्ट्रो होम्योपैथी में शोध करने में असमर्थ हैं तो देवी अहिल्या हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर विजिट करें और इलेक्ट्रो होम्योपैथी के बारे में मौजूदा तमाम अनुसंधान व् शोध सम्बन्धित तथ्यों को परखकर इलेक्ट्रो होम्योपैथी को सिस्टम आॅफ मेडिसीन में मान्यता देने के लिए पहल करें। जागरूकता रैली के दौरान देवी अहिल्या कैंसर केयर फॉउंडेशन की निदेशिका डॉ. मनीषा शर्मा ने कहा कि हमें अपने भारत के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। देश के प्रधानमंत्री से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में बाजार का हिस्सा बने उन सभी नशीले पदार्थों पर रोक लगाएं जो इस वक्त कैंसर का मुख्य कारक के रूप में नजर आ रहा है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी में की गई शोध अब कैंसर जैसी बीमारी को मात दे रहा है, मगर सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा में किसी भी तरह की पहल नहीं की जा रही है, जिससे इस वक्त लाखों मरीजों को कैंसर से होने वाले असहनीय दर्द व् अन्य तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल इंदौर इस वक्त इलेक्ट्रो होम्योपैथी के क्षेत्र में देश में सर्वोच्च स्थान पर कार्य कर रहा है। जहां कैंसर रोग से होने वाले किसी भी स्टेज के कैंसर मरीजों को असहनीय दर्द व अन्य सम्बंधित समस्याओं में महज कुछ ही दिनों में तकलीफों को खत्म कर मरीजों की खोई खुशहाली को वापस लाया जा रहा है। इस संस्थान की विशेषता है कि यहां बिना कीमो, बिना रेडिएशन व् बिना आॅपरेशन के कैंसर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
जागरूकता रैली के दौरान देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल के उप निदेशक डॉ. आशीष हार्डिया ने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी का प्रयोग असल मायने में भारतीय मेडिकल जगत के साथ विश्व के चिकित्सा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण अध्याय है, जिस पर जिम्मेदार चिकित्सा जगत के अधिकारीयों, राष्ट्र निर्माण पॉलिसी मेकिंग के महत्वपूर्ण कड़ी में योगदान दे रहे माननीय शख्सियतों द्वारा पहल किया जाना बेहद महत्वपूर्ण है।
कैंसर के विरुद्ध लड़ाई में सरकार को सख्त संदेश देने के दौरान इंदौर के सड़कों पर ह्यसरकार सावधान – आगे कैंसर है कि आवाज गूंज उठी, जब देवी अहिल्या कैंसर केयर फॉउंडेशन की टीम अपने कदम एक साथ आगे की ओर बढ़ा रही थी। इस दौरान तकरीबन दो दर्जन अन्य नारों को भी लगाया गया जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के विरुद्ध देशवाशियों को जागरूक किया जा सके। जिसमें मुख्य रूप से कैंसर की जंग- जीतेंगे हम, डरना नहीं लड़ना है- कैंसर को हराना है, कैंसर हारेगा- देश जीतेगा, आओ धुआं मुक्त पर्यावरण देने में पहल करें, सिगरेट की आदत- कैंसर को दावत, इंदौर को सुन्दर स्वस्थ बनाना है- कैंसर को भगाना है, बीमारी नहीं महामारी है- कैंसर दुनिया पर भारी है, तम्बाकू से नाता तोड़ो- स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो आदि नारा शामिल रहा।

कैंसर के विरुद्ध लड़ाई की पहली सीढ़ी इलेक्ट्रो होम्योपैथी: डॉ. अजय हार्डिया Read More »

अहिल्या नगरी में नशे पर लगेगी लगाम

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
रविवार देर शाम राज्य सरकार द्वारा पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया। नए आदेश में एमपी कैडर-1999 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश गुप्ता को इंदौर पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। अब वे शहर के लॉ एंड आॅर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। राकेश गुप्ता अभी इंदौर रेंज के आईजी हैं। बता दें कि इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) आईजी बनाया गया है।
राकेश गुप्ता इंदौर में एसएसपी भी रह चुके हैं। वो शहर के तीसरे पुलिस आयुक्त होंगे। इसके अलावा 2003 बैच के आईपीएस अनुराग को पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (देहात) जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल, इंदौर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह अभी पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता) पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किए।
खड़ी कराई गैंग का
किया था खात्मा
इंदौर डीआईजी रहते हुए राकेश गुप्ता ने इंदौर में सियागंज की खड़ी कराई गैंग पर नकेल कसी थी। इस दौरान कोतवाली इलाके में एक बोहरा व्यापारी हत्याकांड को भी कुछ घण्टों में सुलझाया था, वहीं इंदौर के हाई प्रोफाइल केस डॉक्टर के बेटे के अपहरण और हत्याकांड में भी आरोपी को पकड़कर उसे जेल भिजवाया था।

अहिल्या नगरी में नशे पर लगेगी लगाम Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights