Hindustanmailnews

इंदौर

बिगड़ा मौसम का मिजाजतेज आंधी-बारिश से दो दर्जन पेड़ गिरे, 350 से अधिक कॉलोनियों में बिजली गुल

शहर में मंगलवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। आसमान में घने काले बादल छा गए और ओले के साथ हुई करीब सवा घंटे की वर्षा और तेज आंधी से शहर में करीब दो दर्जन पेड़ धराशायी हो गए। गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि पीएचक्यू के सामने और रचना नगर समेत अन्य स्थानों पर पेड़ गिरने से रास्ता बाधित हो गया। वहीं एमपी नगर में एक बड़ा पेड़ नीचे खड़ी कार पर जा गिरा, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आंधी के कारण शहर की 350 कॉलोनी एवं मोहल्लों में शाम 4 से रात 9 बजे तक बिजली सप्लाई ठप रही।
इसके अलावा पुलिस आइटीआइ के पास, अरेरा कालोनी, व्यापम चौराहा, गांधी नगर नई बस्ती, नारायण नगर घर में, भाजपा कार्यालय, शारदा नगर, मारुति शोरुम मालवीय नगर, सिंधी कालोनी, खटलापुरा, एमपी नगर जोन टू, हाउसिंग बोर्ड कालोनी बागमुगालिया, सोनागिरी आदि क्षेत्रों में पेड़ गिरने की शिकायत प्राप्त हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार दो तरफ से नमी आने के कारण शहर में गरज-चमक वाले बादल यानी सीबी क्लाउड बन गए थे। इनके बनने से गस्टी विंड से करीब 3 मिनट तेज आंधी चली।
कार पर गिरा 40 साल पुरान पेड़- जानकारी के अनुसार एमपी नगर जोन टू में यूनियन बैंक के सामने करीब 35 से 40 वर्ष पुराना एक पेड़ था। दोपहर में इसके नीचे एक कार खड़ी थी। तेज आंधी और बारिश शुरू होते ही यहां खड़ा पेड़ कार की छत पर जा गिरा, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके कांच भी टूट गए। यह कार निहारिका गर्ग की बताई जा रही है। इनके पिता सुरेश गर्ग सुर शंकरा म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ कर्मचारी नेता हैं। इस घटना के बाद उन्होंने प्रशासन से वृक्षों की छंटाई कराने की मांग की है।
पीएचक्यू के सामने खटलापुरा मंदिर के पास एक पुराना पेड़ गिर गया। जिससे दोनों ओर का रास्ता बंद हो गया। वहीं रचना नगर अंडरब्रिज के पास एक पेड़ गिरने से एमपी नगर जाने का रास्ता बंद हो गया। एक घंटे तक दोनों स्थानों पर सड़क जाम की नौबत रही, राहगीरों को लंबा घूमकर जाना पड़ा।
कॉलोनियों में छाया रहा अंधेरा- आंधी और वर्षा की वजह से शहर की 350 से अधिक कालोनियों में बिजली गुल हो गई। इंद्रपुरी, अयोध्या बायपास, आनंद नगर, भेल, अवधपुरी, कोलार रोड, परवलिया, बागमुगालिया समेत कई स्थानों पर बिजली के तार टूट गए थे। एमपी नगर, बिट्टन मार्केट, न्यू मार्केट, नबी बाग, बैरसिया रोड, सिटी एरिया में भी बिजली गुल रही। बारिश थमने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

एक और दो मार्च को फिर
बारिश की संभावना
भोपाल में फरवरी महीने में 9 साल बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है। मंगलवार को आधा इंच से ज्यादा यानी, 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले वर्ष 2014 में पूरे महीने 1.9 इंच यानी, 47.9 मिमी बारिश हुई थी। जबकि 2018 के बाद बारिश नहीं हुई। इस हिसाब से 9 साल में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जबकि 5 साल बाद फरवरी में बारिश होने का रिकॉर्ड भी टूट गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च में भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 29 फरवरी और 1 मार्च को दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहे हैं। जिसका असर भोपाल में भी देखने को मिलेगा। इसलिए 28 मार्च से 2 अप्रैल के बीच यहां का मौसम बदला रहेगा। 1 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पूरे शहर में बारिश होने की संभावना है। वहीं 2 मार्च को भी मौसम बदला रहेगा। बैरसिया क्षेत्र में हल्की बारिश भी हो सकती है। बाकी जगहों पर बादल रहेंगे।

बिगड़ा मौसम का मिजाजतेज आंधी-बारिश से दो दर्जन पेड़ गिरे, 350 से अधिक कॉलोनियों में बिजली गुल Read More »

फाइलों में उलझा बीआरटीएस का 6.4 किमी हिस्सा, मंजूरी के बाद भी जारी नहीं हुआ वर्क आॅर्डर

शहर जिस बीआरटीएस कॉरिडोर से परेशान है उसके सबसे बड़े हिस्से को हटाने का काम पिछले 14 दिन से नगर निगम की फाइल में उलझ गया है। एम्प्री से मिसरोद यानी होशंगाबाद रोड पर 6.4 किमी कॉरिडोर हटाने के लिए 11.94 करोड़ के टेंडर की मंजूरी की फाइल 15 फरवरी को एमआईसी भेजी गई थी। एक सप्ताह बाद 22 फरवरी को एमआईसी की बैठक में मंजूरी दे दी गई, लेकिन इसके 7 दिन बाद भी वर्क आॅर्डर जारी नहीं हो सका है।
यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि बीआरटीएस के इस हिस्से में सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। सोमवार देर रात को भी यहां एक हादसा हुआ, जिसमें दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। इस हिस्से में रोजाना लगने वाले जाम के कारण कम से कम 3 लाख आबादी परेशान होती है। नगर निगम ने 15 फरवरी को रोशनपुरा से कमला पार्क तक का कॉरिडोर हटाने का काम शुरू किया था। इसमें किलोल पार्क तक का कॉरिडोर हटाया जा चुका है। बुधवार रात या गुरुवार दोपहर तक शेष हिस्से का कॉरिडोर भी हट जाने की उम्मीद है। कलेक्टोरेट से लालघाटी वाले हिस्से में भी कॉरिडोर हटाने का काम चल रहा है। 20 जनवरी को पीडब्ल्यूडी ने हलालपुरा बस स्टैंड से बैरागढ़ तक कॉरिडोर हटाना शुरू किया था।
नगरीय विकास एवं आवास विकास विभाग द्वारा तय नियमों के अनुसार 5 करोड़ से अधिक के टेंडर पर एमआईसी की मंजूरी के बाद ही वर्क आॅर्डर जारी हो सकता है।
हमने स्वीकृति दे दी है
15 फरवरी को टेंडर खुलने पर हमने कमिश्नर फ्रेंक नोबल ए को मौखिक स्वीकृति के आधार पर वर्क आॅर्डर जारी करने को कहा था। 22 फरवरी को एमआईसी की बैठक में हमने इसके लिए स्वीकृति भी जारी कर दी। इसके बाद लेटर आॅफ इंटेंट जारी हो चुका है। काम शुरू होने में कोई परेशानी नहीं है, मैं संबंधित अफसरों को इसके लिए तत्काल निर्देश दे रही हूं।

फाइलों में उलझा बीआरटीएस का 6.4 किमी हिस्सा, मंजूरी के बाद भी जारी नहीं हुआ वर्क आॅर्डर Read More »

मोबाइल बना दोस्ती का जरिया… प्रॉपर्टी ब्रोकर ने किया रेप

इंदौर में छोटी ग्वालटोली पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर के खिलाफ केस दर्ज किया है। वह दो साल तक वीडियो और फोटो के नाम पर पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा। प्रॉपर्टी ब्रोकर भाजपा के एक वार्ड का अध्यक्ष रह चुका है। साड़ी की दुकान भी है। उसने पीड़िता का मोबाइल चोरी होने के बाद बहाने से दोस्ती की थी। पीड़िता दो साल तक परेशान होती रही। आरोपी नितिन जैन दोस्ती तोड़ने के नाम पर जान से मारने की धमकी देता। पीड़िता ने रविवार को नितिन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने रविवार रात चंदन नगर से उसे हिरासत में लिया।
सुदामा नगर निवासी 25 वर्षीय पीड़िता एक फैक्ट्री में काम करती है। 2022 में उसका मोबाइल गुम हो गया। इसकी शिकायत करने द्वारकापुरी थाने पहुंची। थाने में मौजूद प्रॉपर्टी ब्रोकर नितिन पुत्र पारसमल जैन ने उसकी मदद की। पुलिसकर्मी दोस्तों से कहकर जल्द मोबाइल ढूंढ़ने को कहा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके कहने के बाद पुलिस ने मेरा मोबाइल ढूंढ़ दिया। तब तक वह मुझे दूसरे फोन पर बात करके मोबाइल के बारे में पूछता रहा। मोबाइल मिलने के बाद मैंने थैंक यू कहने के लिए नितिन को फोन किया। इसके बाद से दोस्ती हो गई।
बर्थ-डे पार्टी के बहाने बुलाया होटल – पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अप्रैल-2022 में नितिन ने बर्थ-डे पार्टी के लिए बुलाया। मुझे छोटी ग्वाल टोली स्थित महालक्ष्मी पैलेस होटल में आने को कहा। यहां उसके साथ कोई नहीं था। उसने मुझे कोल्ड ड्रिंक बताकर बियर पिला दी। जब मैं बदहवास हो गई तो मेरे साथ रेप किया। मेरे फोटो-वीडियो बनाए। होश में आने के बाद पीड़िता नितिन पर नाराज हुई तो जल्द शादी करने की बात कही। यहां से जाने के दो-तीन बाद नितिन मुझे कॉल करता। कहता था संबंध बनाने हैं। जब मैंने नितिन को आने से इनकार किया तो कहने लगा कि होटल में मैंने तुम्हारे फोटो-वीडियो बना लिए हैं। यदि नहीं आई तो वायरल कर दूंगा। तुम समाज में कहीं की नहीं रहोगी। इस बात पर नितिन दो सालों तक पीड़िता से संबंध बनाने ब्लैकमेल करता रहा।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, केस दर्ज
इंदौर की छोटी ग्वालटोली पुलिस ने युवती की शिकायत पर रेप का केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि इलाके की एक होटल में प्रॉपर्टी ब्रोकर ने शादी का झांसा देकर रेप किया है। पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी ब्रोकर द्वारकापुरी में रहता है। आरोपी ने शादी की बात की और बर्थ-डे मनाने का कहकर अपने साथ होटल में लेकर आया था।

मोबाइल बना दोस्ती का जरिया… प्रॉपर्टी ब्रोकर ने किया रेप Read More »

आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ‘पेड पार्किंग’ शुरू करने की कवायद

नगर निगम अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए फिर पेड पार्किंग शुरू करने की तैयारी में है। 15 मार्च के बाद यह व्यवस्था शुरू हो सकती है। नई व्यवस्था में तीन बड़े बदलाव हैं। पहला- 25 हजार लोगों को फ्री पास जारी होंगे, जिन्होंने 2022 में 1 मई से 15 अगस्त के बीच नई गाड़ी खरीदी थी और तब एकमुश्त पार्किंग शुल्क दिया था।
दूसरा- प्रीमियम पार्किंग की संख्या दो से बढ़ाकर 4 हो जाएगी। तीसरा- कांट्रैक्टर को आवंटित पैकेज की 100% राशि एडवांस जमा कराने के साथ बैंक गारंटी भी देनी होगी। निगम ने शहर के पार्किंग स्थलों को 17 पैकेज में बांटा है। इनमें कुल 35 पार्किंग हैं। न्यू मार्केट के आसपास के पार्किंग स्थल ट्रैफिक पुलिस ने खत्म करा दिए हैं। यहां केवल टॉप एन टाउन के सामने वाली लाइन में प्रीमियम पार्किंग की अनुमति है।
नई प्रीमियम पार्किंग जय स्तंभ और डीबी मॉल के सामने
पहले न्यू मार्केट में टॉप एन टाउन के सामने और छप्पन भोग के सामने वाली लाइन मे ही प्रीमियम पार्किंग थीं। इस बार न्यू मार्केट स्थित जय स्तंभ और डीबी मॉल के सामने पार्किंग को भी प्रीमियम में शामिल किया है।

आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ‘पेड पार्किंग’ शुरू करने की कवायद Read More »

चार्टर्ड बस ने मारी टक्कर, ट्रक से टकराई स्कूल बस

राजीव गांधी चौराहे पर सत्यसाईं स्कूल बस को चार्टर्ड बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूल बस सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में एक स्टूडेंट समेत 4 लोग घायल हुए हैं।
एक्सीडेंट सुबह करीब साढ़े 7 बजे राजीव गांधी चौराहे के पास हुआ। यहां श्री सत्य सांईं विद्या विहार स्कूल की बस स्टूडेंट को लेने के लिए खड़ी थी। इसी बीच इंदौर-रतलाम चार्टर्ड बस पीछे से जा घुसी। बस में एक छात्रा और महिला केयर टेकर बैठे थे। दोनों के साथ कंडक्टर और ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। छात्रा और केयर टेकर को चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार्टर्ड बस इंदौर से रतलाम जा रही थी। बस ड्राइवर पंकज गिरी ने बताया, ह्यसामने अचानक मोटर साइकल आ गई। उसे बचाने का प्रयास किया। इस दौरान लेफ्ट टर्न पर खड़ी स्कूल बस से हमारी बस टकरा गई। हमारी बस की किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है।

चार्टर्ड बस ने मारी टक्कर, ट्रक से टकराई स्कूल बस Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights