Hindustanmailnews

इंदौर

आधे घंटे की बारिश से खुली बिजली व्यवस्था की पोल…अंधकार में डूबा आधा शहर…आधे घंटे की बारिश से खुली बिजली व्यवस्था की पोल…

शुक्रवार को आधे घंटे से कम हुई वर्षा से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की पोल भी खुल गई। पूर्वी क्षेत्र महालक्ष्मी नगर, सत्यसाईं, बंगाली चौराहा, स्कीम 140 और रिंग रोड-एबी रोड, बायपास से सटे क्षेत्रों में आपूर्ति ठप ही हो गई। यहां 33 केवी लाइन बंद हो गई। पश्चिमी शहर की छत्रीबाग, बियाबानी, राजमोहल्ला, छत्रीपुरा, लोधीपुरा, वैशाली नगर सहित अधिकांश हिस्सों में 15 मिनट से लेकर आधे घंटे के लिए बिजली गुल हुई। उपभोक्ता शिकायत के लिए फोन लगाते रहे लेकिन जिम्मेदारों ने फोन ही नहीं उठाए।
जलजमाव से बढ़ी परेशानी
शहर में इन दिनों कई स्थानों पर सड़क की खुदाई की गई है, वहां वाहन चालक परेशान होते नजर आए। रेडिसन से लवकुश चौराहे तक मेट्रो का काम होने के कारण कई जगह रूट डायवर्ट हैं। बारिश महज 30 मिनट हुई, लेकिन इतनी देर में ही सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। पलासिया, रीगल से लेकर कलेक्टर आॅफिस, माणिकबाग रोड, महूनाका, राजीव प्रतिमा सहित कई चौराहों और सड़कों पर लबालब पानी जमा हो गया। जलजमाव के चलते यातायात जाम हो गया।

बायपास पर थम गए वाहनों के पहिए-
बायपास पर शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच डराने वाला मंजर था। हवा, बारिश और ओले के कारण वाहन चालकों को सामने देखना मुश्किल हो रहा था। सभी ने गाड़ियां रोक दीं। बायपास किनारे टपरी, ढाबे, दुकानों के शेड उड़ गए।

आधे घंटे की बारिश से खुली बिजली व्यवस्था की पोल…अंधकार में डूबा आधा शहर…आधे घंटे की बारिश से खुली बिजली व्यवस्था की पोल… Read More »

कांग्रेस ने संगठन और प्रकोष्ठ अध्यक्षों से कहा- काम में जुट जाएं…

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
कांग्रेस की भी चुनावी तैयारी जोर पकड़ने लगी है। चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आयोजित बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के साथ दायित्व सौंपे गए।
युवा कांग्रेस को प्रमुख बाजार एवं चौराहे पर युवाओं से संपर्क करना, महिला कांग्रेस को घर-घर जाकर महिलाओं से संपर्क करना, सेवादल को हाट बाजार एवं बस्तियों में संपर्क करना, एनएसयूआई को छात्रों के कैंपस में जाकर छात्रों से संपर्क करना, इंटक को मजदूरों के पास जाकर संपर्क करना, सद्भावना प्रकोष्ठ को सभी धर्म समाज के लोगों से मिलकर संपर्क करना, व्यापारी प्रकोष्ठ को व्यापार बाजार मार्केट में जाकर जनसंपर्क करना, कोमी एकता प्रकोष्ठ की सभी धर्म की बैठक आयोजित करना, आईटी सेल को सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की जन नीतियों को जनता तक पहुंचाना, चिकित्सा प्रकोष्ठ को सभी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क करना, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ को अनुसूचित जाति वर्ग में जाकर संपर्क करना, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को पिछड़ा वर्ग से संपर्क करना, बेरोजगार प्रकोष्ठ को पीएम मोदी के झूठे रोजगार देने के वादे से युवाओं को अवगत कराना, परिवहन प्रकोष्ठ को सभी वाहन चालकों से संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करने का दायित्व दिया गया है।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, मध्यप्रदेश विधि कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष जय हार्डिया, महेंद्र रघुवंशी, अनिल यादव, रीता डांगरे, किरण जिरेती, शकुंतला बड़े, साधना भंडारी, जौहर मानपुरवाला, विवेक खंडेलवाल, मुकेश ठाकुर, लक्ष्मी नारायण पाठक सहित अन्य नेता मौजूद थे। बैठक का संचालन देवेंद्र सिंह यादव ने किया।
मृत व्यापारी के बच्चों को 12 तक शिक्षा और एक-एक सदस्या को देंगे रोजगार- बम
इंदौर। इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम ने दो व्यापारी परिवारों के लिए सहायता की घोषणा की है। इन दोनों व्यापारियों का पिछले दिनों वाहन दुर्घटना में निधन हो गया था। आज इनका उठावना था। उठावने में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम भी पहुंचे । वहां पर इस बात की जानकारी लगी की इस घटना में मृत दो व्यक्ति संतोष जैन निवासी कमाठीपुरा और सचिन जैन निवासी स्मृति नगर के परिवार की स्थिति बहुत खराब है । इसके बाद बम ने ऐलान किया कि आर्थिक रूप से कमजोर दोनों परिवारों के एक-एक बच्चे को नर्सरी से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा दिलाई जाएगी । इस शिक्षा का खर्च उनके द्वारा उठाया जाएगा। इसके साथ ही इन दोनों परिवारों का मेडिक्लेम कराया जाएगा ताकि बीमारी की किसी भी स्थिति में परिवार को किसी की तरफ देखना नहीं पड़े।

कांग्रेस ने संगठन और प्रकोष्ठ अध्यक्षों से कहा- काम में जुट जाएं… Read More »

इंदौर से 60 किमी दूर स्थित है एक हजार वर्ष प्राचीन हामूखेड़ी स्थित बिजासन माता मंदिर

इंदौर शहर केवल दो ज्योतिलिंर्गों के मध्य में ही नहीं बसा हुआ है बल्कि शिव के साथ शक्ति के आराधना स्थल भी इस शहर के समीप हैं। उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग और हरसिद्धि शक्ति पीठ हैं तो दूसरी ओर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग है। वहीं शहर के एक ओर देवास में तुलजा भवानी और मां चामुंडा हैं तो हामूखेडी में बिजासन माता का भी अति प्राचीन मंदिर है। आस्था, श्रद्धा, विश्वास और मान्यता के धनी इस देश में न तो मंदिरों की कमी है और न ही वहां जाने वाले भक्तों की। नवरात्र में ऐसा ही एक स्थल आस्था का केंद्र बना हुआ है और वह है हामूखेड़ी स्थित बिजासन माता मंदिर। यूं तो हामूखेड़ी का बिजासन माता मंदिर धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल है लेकिन यह पर्यटन के लिए भी बेहतर स्थान है। नवरात्र में तो यहां की छटा देखते ही बनती है। शहर से इसकी दूरी करीब 60 किमी है। यदि आप यहां जाना चाहते हैं तो पहले इसका मार्ग समझें। यहां पहुंचने के लिए आपको इंदौर से उज्जैन की ओर जाना होगा। क्षिप्रा पुल पार करने के बाद आपको दाहिनी ओर हामूखेड़ी गांव का बोर्ड नजर आएगा। जहां यह बोर्ड लगा है वह रास्ता उज्जैन को देवास से भी जोड़ता है। यहां से करीब दो किमी आगे बढ़ने पर आप हामूखेड़ी पहुंच जाएंगे। हामूखेड़ी पहुंचने के बाद आपको दो किमी और आगे बढ़ना होगा तब आपको बिजासन माता मंदिर का मार्ग नजर आने लगेगा।

इंदौर से 60 किमी दूर स्थित है एक हजार वर्ष प्राचीन हामूखेड़ी स्थित बिजासन माता मंदिर Read More »

पूर्वी क्षेत्र में एक इंच बरसा पानी

इंदौर, देवास, उज्जैन, रतलान और गुना समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई और ओले गिरे। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर संभाग में पानी गिरा है। इंदौर मौसम केंद्र में 0.8 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई। वहीं रीगल केंद्र पर शाम 7.45 से रात 8.30 बजे तक 23 मिमी (एक इंच) वर्षा दर्ज हुई। दिनभर चली बादलों की लुकाछुपी चली। शाम होते ही मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ अचानक बरसात शुरू हो गई। ओले गिरने लगे। बिजली चमकती रही। बादल ऐसे गरजे जैसे भादौ का महीना हो।

खरीदे गए गेहूं को सुरक्षित रखें- सीएम
डॉक्टर मोहन यादव ने आदेश जारी किया है कि जहां पर गेहूं की खरीदी की जा रही है वहां पर गेहूं को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए, ताकि बे-मौसम बारिश की वजह से होने वाले नुकसान से बचाव हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि 80% गेहूं तो सुरक्षित स्थानों पर पहुंच चुका है।

पूर्वी क्षेत्र में एक इंच बरसा पानी Read More »

रास्ते के लिए फसाद… गेट तोड़ा, लात-घूंसे, हंगामा

मालीखेड़ी में नगर निगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिंग्लेक्स मकानों की कवर्ड कैंपस कॉलोनी विकसित की गई है। दो दिन पहले मालीखेड़ी गांव और बस्ती की ओर वाला गेट कॉलोनी वालों की ओर से बंद किया गया था। बस्ती वाले उक्त रास्ते को 50 साल से भी अधिक पुराना रास्ता बताते हुए खोलने की मांग कर रहे हैं।
कल सुबह करीब 11 बजे भारी तादात् में जुटे लोगों ने मिलकर न​ सिर्फ गेट का ताला तोड़ दिया, ब​ल्कि गेट भी उखाड़ दिया। मौके पर क्षेत्रीय पार्षद विकास पटेल भी पहुंच गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। विवाद बढ़ा तो छोला मंदिर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर प्रकरण दर्ज किया है।
50 साल पुराना रास्ता
रोक रहे… आरोप
पार्षद विकास पटेल का कहना है कि कॉलोनी से सटी बस्ती में करीब 400 परिवार रहते हैं। इनका दावा है कि सालों से हम लोगों का आना-जाना इसी रास्ते है। जब कॉलोनी का निर्माण शुरू हुआ तो लोगों ने इसका विरोध किया था। तब कहा गया था कि रास्ता सभी के लिए खुला रखा जाएगा, लेकिन नवरात्र के दौरान रास्ता बंद किया गया है, जबकि मंदिर जाने का यही रास्ता है। रास्ता बंद होने से लोगों को दो किमी का लंबा चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है। मुझे लोगों ने बुलाया तो वहां पहुंचा था। इसके खिलाफ लोगों ने पुलिस में शिकायत की है।

विरोध किया तो मारपीट
रहवासी अनूप वर्मा ने बताया कि 350 मकानों की कवर्ड कैंपस कॉलोनी बनी है। जैसे-जैसे काम पूरा हो रहा है, लोग रहने आ रहे हैं… अभी 60 करीब परिवार यहां आ चुके हैं। जिस रास्ते को लेकर विवाद हुआ, वह कॉलोनी के अंदर से गुजरता है। इस पर जो गेट लगा है, वह काम करने वालों के लिए खुला रखा गया था। निर्माण पूरा हुआ तो उसे बंद किया गया है। इसको लेकर लोग विरोध कर रहे हैं। इन लोगों ने गेट ही तोड़ दिया। रहवासी रोकने पहुंचे तो मारपीट की। अगर कॉलोनी के अंदर से रास्ता गुजरेगा तो कवर्ड कैंपस होने का क्या फायदा? हमने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
दोनों ओर से प्रकरण दर्ज
कवर्ड कैंपस के अंदर से बस्ती वाले रास्ता मांग रहे हैं, जबकि उनके लिए आम रास्ता अलग से दिया गया है। चूंकि, दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है, इसलिए दोनों की ओर से प्रकरण दर्ज किया गया है।

  • सुरेशचंद्र नागर, छोला मंदिर थाना

रास्ते के लिए फसाद… गेट तोड़ा, लात-घूंसे, हंगामा Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights