Hindustanmailnews

इंदौर

शाम तक हो सकती है हल्की बारिशआज सुबह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा तापमान…

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
लगातार दूसरे दिन रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 25 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह न्यूनतम दृश्यता 6000 मीटर तक दर्ज की गई और आर्द्रता 41 प्रतिशत रही। सुबह हल्के बादल रहें और धूप भी निकली।
सुबह 8.30 बजे पारा 28.4 डिग्री तक पहुंचा। सुबह पश्चिमी उत्तर-पश्चिमी हवाएं 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया हैं। अरब सागर में एक प्रति चक्रवात भी बना हुआ है। इसके असर से अरब सागर से नमी इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों तक आ रही हैं। इन मौसमी परिस्थितियों के कारण इंदौर में आज बादल छाए रहने के साथ शाम के समय हल्की बारिश होने के आसार हैं।
इससे पहले शुक्रवार को गर्मी से हल्की राहत रही और अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था। गौरतलब हैं कि शुक्रवार सुबह इंदौर के एयरपोर्ट क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को दिन के तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

शाम तक हो सकती है हल्की बारिशआज सुबह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा तापमान… Read More »

सबसे गर्म रही गुरुवार की रात, आज भी 40 डिग्री पार पहुंचेगा पारा

शहर में गुरुवार की रात इस सीजन की सबसे गर्म रात रही। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 25.2 डिग्री रहा। पिछले तीन दिनों से गर्मी के तल्ख तेवर ने इंदौर के आम लोगों को परेशान किया हुआ हैं। शुक्रवार सुबह से बादल न होने के कारण सूरज की किरणों ने तपिश का अहसास करवाया। सुबह 8.30 बजे ही पारा 32.5 डिग्री पर पहुंचा। दिन के साथ अब रात में भी गर्मी व उमस के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।
शुक्रवार सुबह पूर्वी- उत्तर पूर्वी हवाएं चली। सुबह आर्द्रता 34 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं एयरपोर्ट क्षेत्र में कुछ देर के लिए हल्की बूंदाबांदी हुई। शहर के आसमान पर हल्के हल्के बादलों का डेरा भी कुछ समय के लिए रहा।
इससे पहले गुरुवार सुबह से ही बादल नहीं होने के कारण सूरज के तीखे तेवर देखने को मिले। दिन में घरों से बाहर से निकले लोग झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान हुए। इस सीजन में गुरुवार को पहली बार पारा 40 डिग्री पार पहुंचा।
गुरुवार को दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, शुक्रवार को शहर में पारा 40 डिग्री के आसपास ही रहने की संभावना है। ऐसे में अगले दो दिनों तक गर्मी का असर बरकरार रहेगा। अगले दो दिन शहर में हल्के बादल छाएंगे।

सबसे गर्म रही गुरुवार की रात, आज भी 40 डिग्री पार पहुंचेगा पारा Read More »

इंदौर नगर निगम में 28 करोड़ का फर्जी बिल घोटाला मामला

नगर निगम के ड्रेनेज विभाग में बिना काम किए 28 करोड़ के फर्जी बिल का जो घोटाला सामने आया है… दरअसल वह करीब 5 माह पहले ही उजागर हो गया था, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं होने पर उस समय कार्रवाई नहीं की गई। तत्कालीन निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने मामला संज्ञान में आने के बाद अपर आयुक्त वित्त देवधर दरवई को गोपनीय जांच का जिम्मा सौंपा था। घोटले की तह तक जाने और आरोपियों के कारनामे को उजागर करने के लिए जांच में काफी सतर्कता बरती गई। गोपनीय जांच के बाद घोटाले की परतें खुलते गईं।
तत्कालीन निगमायुक्त को लगभग पांच माह पहले निगम के ड्रेनेज विभाग से जुड़े फर्जी बिलों के संबंध में शिकायत मिली थी। मामला संज्ञान में आने के बाद निगमायुक्त ने अपर आयुक्त वित्त को मामला सौंपकर पता लगाने को कहा। उस समय इस मामले में इसलिए गोपनीयता व अतिरिक्त सावधानी बरती गई, ताकि फर्जी बिल तैयार करने वाले कर्ताधर्ता व इनसे जुड़े निगम के ड्रेनेज विभाग के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी सतर्क न हो जाएं। घोटाले की तह तक जाने के लिए मामले को पकने दिया गया। तीन-चार माह तक मामले की ड्रेनेज विभाग से लेकर आॅडिट विभाग तक गहन जांच की गई। बिल, फाइल व अन्य दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला गया। गोपनीय तरीके से जांच का काम किया गया। जानकारी व पूछताछ के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि सम्बन्धितों को किसी प्रकार की शंका न हो। जब यह पक्का हो गया कि वाकई में बिलों में फर्जीवाड़ा हुआ है तो मौजूदा निगमायुक्त शिवम वर्मा को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर पांच फर्मों के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ पुलिस थाना एमजी रोड में तीन दिन पहले एफआईआर दर्ज करवाई गई।

प्रारंभिक जांच में पता चल गया था फर्जीवाड़ा – हर्षिका सिंह, तत्कालीन निगमायुक्त
पूर्व निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने ‘हिंदुस्तान मेल’ को बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद ही यह बात सामने आ गई थी कि पूरा मामला बड़े फर्जीवाड़े का है। बिलों को देखकर शक होने लगा था। पुराने बिलों की जांच कराई गई और शंका होने पर भुगतान नहीं होने दिया गया। हर्षिका सिंह ने बताया कि हस्ताक्षर के लिए हर सीट पर एक ही पेन का इस्तेमाल किया गया था। इससे शक और पक्का हो गया था। जांच को लेकर काफी सतर्कता व सावधानी बरती गई, ताकि इसकी तह तक पहुंचा जा सके। मामले में आॅडिट विभाग को फटकार भी लगाई गई थी।
निगम के नेता प्रतिपक्ष
ने लगाए आरोप
मामले में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिन्टू चौकसे ने निगम के कई अधिकारियों व कर्मचारियों के शामिल होने का आरोप लगाया है। बिना अफसरों की सांठगांठ से घोटाले होना संभव नहीं है। उन्होंने ड्रेनेज विभाग के अफसर सुनील गुप्ता को आरोपों के कटघरे में खड़ा किया है। चौकसे ने नाला टैपिंग में भी बड़े घोटाले होने की बात कही है।

निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा मामले में निगम के अधिकारियों अथवा कर्मचारियों की संलिप्तता होने और ई-नगर पालिका मे प्रविष्टियों के संबंध में आईटी सेल से जांच कराने हेतु अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया गया है। गठित जांच समिति में अपर आयुक्त लेखा देवघर दरवई, आरएस देवड़ा सहायक यंत्री, रमेशचंद्र शर्मा सहायक लेखा अधिकारी, अभिनव राय प्रभारी अधिकारी आईटी सेल, आशीष तागड़े सहायक लेखापाल, रूपेश काले सहायक लेखापाल शरीक किए गए हैं। उक्त समिति द्वारा 15 दिन में जांच करके जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस घोटाले में निगम अफसरों की मिलीभगत होने से इनकार नहीं किया जा रहा है। जानकारों के अनुसार बिना मिलीभगत से घोटाला होना संभव नहीं है।

इंदौर नगर निगम में 28 करोड़ का फर्जी बिल घोटाला मामला Read More »

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
लोकसभा चुनाव में इंदौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम के खिलाफ आचार संहिता उलंघन की शिकायत हुई है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व नगर संयोजक पंकज वाधवानी ने यह शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि 17 अप्रैल 2024 को इंदौर में प्रसारित होने वाले रेडियो चैनल में एक विज्ञापन प्रसारित किया गया है।
इसमें बताया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम वह हैं जो घर-घर पानी पहुंचाते हैं। ये वे हैं जो हर जगह टैंकर पहुंचाते हैं जबकि नागरिकों के यहां तो नगर निगम द्वारा नर्मदा जल वितरण व्यवस्था के तहत पानी पहुंचाया जाता है। इसका बकायादा आमजन बिल भी भरते है। इस विज्ञापन में ऐसा दशार्या गया है जैसे इंदौर के घर-घर में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा जल वितरण व्यवस्था की गई है और जहां जल वितरण नहीं हो पाता है वहां उनके द्वारा टैंकर पहुंचाए जाते हैं। शिकायत में कहा है कि हो सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने कुछ स्थानों पर पानी पहुंचाया हो या टैंकर की व्यवस्था की हो, लेकिन विज्ञापन इस प्रकार से प्रसारित किया गया है जिससे आभास होता है कि प्रत्येक इंदौरवासी और इंदौर का मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा वितरित किए जा रहे जल से अपनी प्यास बुझा रहा है। शिकायत में कहा है कि यह विज्ञापन गलत तथ्यों पर प्रसारित किया गया है जो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का उलंघन है।

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत Read More »

अग्नि सुरक्षा प्रबंध नहीं करने पर कार्यालय, शोरूम और दो बिल्डिंग सील

जिला प्रशासन के अमले द्वारा पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान दी गई चेतावनी के बाद भी अग्नि सुरक्षा प्रबंध नहीं करने पर होटल, रेस्टोरेंट, प्रतिष्ठान और बहुमंजिला इमारतों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जूनी इंदौर घनश्याम धनगर के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नवनीत प्लाजा बिल्डिंग एवं फॉर्चून ओरा बिल्डिंग सील किया गया। इन दोनों में विभिन्न प्रकार के कार्यालय ,शोरूम एवं दुकानों का संचालन किया जा रहा है। गौरतलब है कि फायर सेफ्टी उपकरण न होने पर कई भवनों को नोटिस जारी कर फायर सेफ्टी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन नोटिस देने के उपरांत भी फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं की गई।

अग्नि सुरक्षा प्रबंध नहीं करने पर कार्यालय, शोरूम और दो बिल्डिंग सील Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights