Hindustanmailnews

इंदौर

चारभुजा ना गरबा…. गरबे का उत्साह

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर। श्री चारभुजा सेवा मंडल महिला संगठन द्वारा शनिवार को एक दिवसीय गरबा महोत्सव चारभुजा ना गरबा सयाजी होटल प्रांगण में आयोजित किया गया। मंडल की संयोजक एवं प्रमुख राधिका घनश्याम वैष्णव ने बताया कि पिछले 28 सालों से इस गरबे का आयोजन किया जा रहा है। गरबे के लिए श्री चारभुजा सेवा मंडल की मातृ-शक्तियां एवं बालिकाओं ने गरबा प्रभारी याशिका राठौर, शीतल मकवाना के निर्देशन में पियूषी जैन एवं खुशी जैन द्वारा प्रशिक्षण लिया गया था। मंडल की आयोजक रवीना वैष्णव व प्रियंका वैष्णव ने बताया कि गरबे के दौरान मां दुर्गा तथा मां काली के स्वरूप में युवतियां शामिल हुई, वहीं 50 से अधिक वीरांगनाओं ने तलवार के साथ गरबा व शस्त्र कला का प्रदर्शन किया। आयोजन में विधायक गोलू शुक्ला, ‘हिंदुस्तान मेल’ के समूह संपादक महेंद्र दुबे, एमपी न्यूज के प्रधान संपादक महेंद्र सोनगारा, नई दुनिया के कपिश दुबे, खुलासा फर्स्ट के मधुर जायसवाल, राजहंस रियल एस्टेट के दीपम शुक्ला, शुभम शुक्ला, आयोजन के प्रमुख सहयोगी एसओएस इंफ्रÞा के पवन तिल्वे, विकास गर्ग, सिने तारिका सारिका दीक्षित, अंतर्राष्ट्रीय रंगोली आर्टिस्ट एवं ब्रांड एंबेसडर शिखा शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु डॉ. निशा जोशी, मॉडल आशी चौहान, चाहत वर्मा, साक्षी उपाध्याय, समाज सेविका राखी विजयवर्गीय, समाज सेवी अनंत योगेंद्र महंत, पवन तिवारी, विकास अवस्थी, आशीष पटेल आदि ने शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

चारभुजा ना गरबा…. गरबे का उत्साह Read More »

गारंटी नहीं है… मार्क ऑफ प्यूरिटी

पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दिवाली पर सोना-चांदी खरीदना है तो सावधान हो जाएं। ‘मार्क आॅफ प्यूरिटी’ के बहकावे में न आएं। किसी भी ज्वेलर पर भरोसा करने से पहले उसके काम करने का तरीका समझ लें। कहीं वो विवादित तो नहीं है, जैसे- पंजाब ज्वेलर है। 2020 में सैयद तारिक को 17 लाख का नकली हीरा थमाने से लेकर पिछले दिनों सेक्शन इंचार्ज के 25 तोला सोना चुराते पकड़े जाने तक ज्वेलर पर कई मामले हैं, जिनके कारण संस्थान सुर्खियों में बना रहा।
पिछले सप्ताह तुकोगंज पुलिस ने पंजाब ज्वेलर के मैनेजर हिमांशु जैन की शिकायत पर प्रदीप कटारा के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। बताया गया कि 12 अक्टूबर की रात 10 बजे जब मैंने स्टॉक मिलाया तो उसमें 22 कैरेट की शुद्धता वाले सोने के 8 मंगलसूत्र कम मिले, जिनका कुल वजन 25 तोला था। सीसीटीवी खंगाले तो पता चला 11 की रात 9.30 बजे प्रदीप मंगलसूत्र जेब में रखते नजर आया। केस दर्ज कराने के बाद प्रबंधन त्योहारी तैयारी में जुट गया।
सुरक्षा मजबूत की गई। हालांकि खुद पंजाब ज्वेलर प्रबंधन का काम भी गड़बड़ ही रहा है। मई-2024 में ही नापतौल विभाग की टीम ने दबिश देकर संस्थान के दावों की हवा निकाल दी। अंशुमन जाट की शिकायत पर ये कार्रवाई कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर हुई थी। जब सभी मशीनों की जांच की गई तो उसमें एक मशीन अमानक पाई गई। दूसरी असत्यापति थी। नापतौल विभाग ने दोनों ही मामले में केस दर्ज किया।

201 में बेचा था 17 लाख का नकली हीरा
अक्टूबर-2020 में भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित प्रतिष्ठित ब्रांड पंजाब ज्वेलर्स के खिलाफ नकली हीरा बेचने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता सैयद तारिक के अनुसार उनके पैरों के नीचे से उस वक्त जमीन खिसक गई, जब उनको पता चला कि उनकी 17 लाख की डायमंड ज्वेलरी तो नकली है। तारिक के अनुसार उन्होंने 2014 में मालवीय नगर के पंजाब ज्वेलर्स से ज्वैलरी खरीदी थी। 5 साल बाद 2019 में जब तारिक दूसरे ज्वेलर्स के यहां इसको एक्सचेंज कराने पहुंचे तो उन्हें इसके नकली होने का पता चला। दुकानदार ने उन्हें बताया कि यह हीरा तो नकली है। विश्वास नहीं होने पर तारिक ने भोपाल और हैदराबाद की लैब में इसकी जांच कराई। जांच में भी ज्वैलरी के इस्तेमाल हीरे नकली पाए गए। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई। तारिक की शिकायत पर पुलिस और एडह ने पंजाब ज्वेलर्स के मालिक दर्पण आनंद और मैनेजर राजेश चोपड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

गारंटी नहीं है… मार्क ऑफ प्यूरिटी Read More »

फैजल को तिरंगे को 21 बार करना होगा सेल्यूटपाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले आरोपी अब सीख जाएगा देशभक्ति

21 मंगलवार तक इन शर्तों का करना होगा पालन
फैजल ने अपने किए पर पछताने का इजहार किया….

पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपी फैजल उर्फ फैजान खान मप्र हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत के बाद जेल से बाहर आ गया है। गुरुवार सुबह उसने भोपाल के मिसरोद थाने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उसने पुलिस से कहा कि वह अपने किए पर बेहद पछता रहा है।
थाना पुलिस को बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के पालन में वह हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच थाने में पहुंचकर भारत माता की जय बोलेगा। इस दौरान थाने में लगे तिरंगे को 21 बार सलामी देगा। वह इसकी शुरुआत इसी महीने के अंतिम मंगलवार से करेगा। इसी शर्त के साथ हाई कोर्ट ने रायसेन जिले का मंडीदीप निवासी आरोपी फैजल उर्फ फैजान को जमानत दी थी। बता दें कि पंचर जोड़ने का काम करने वाले फैजल पर आरोप है कि उसने भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में 17 मई 2024 को पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में नारे लगाए। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने उसकी दुकान पर पहुंचकर मारपीट की।
पुलिस ने धारा 153 बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बोलने) के तहत एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से वह जेल में ही बंद था। स्थानीय अदालत से जमानत याचिका निरस्त किए जाने के बाद उसने मप्र प्रदेश हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। बुधवार को सुनवाई में हाई कोर्ट ने उसे विशिष्ट शर्त के साथ जमानत दी है। आरोपी को प्रत्येक माह के पहले और चौथे मंगलवार को थाने में सुबह 10 से 12 बजे के बीच उपस्थिति दर्ज कराकर भारत माता की जय बोलते हुए तिरंगे को 21 बार सलामी देनी होगी। उसको ऐसा 21 मंगलवार तक करना होगा।
हाईकोर्ट के आदेश का कराएंगे पालन
मिसरोद थाना प्रभारी मनीष भदौरिया ने बताया कि आरोपी से हाईकोर्ट के आदेश के पालन की शुरूआत इसी माह के चौथे मंगलवार से की कराई जाएगी।

फैजल को तिरंगे को 21 बार करना होगा सेल्यूटपाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले आरोपी अब सीख जाएगा देशभक्ति Read More »

140 करोड़ के अवैध खनन मामले में पेश नहीं हुए शुक्ला, मिली तारीख

पूर्व विधायक व भाजपा नेता संजय शुक्ला के परिवार पर खनिज विभाग द्वारा लगाए गए 140 करोड़ रुपए के जुमार्ने में एक माह बीत चुका है। गुरुवार को अपर कलेक्टर कोर्ट में पेशी थी, जिस पर शुक्ला सहित अन्य को जवाब पेश करना था, लेकिन कोई नहीं आया। अब आगे की तारीख तय होगी। संजय शुक्ला, उनके भाई राजेंद्र शुक्ला सहित दो अन्य को प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में 140 करोड़ 63 लाख का नोटिस जारी किया था।
बारौली में 4 लाख घनमीटर से ज्यादा मुरम और 2 लाख घनमीटर से ज्यादा पत्थर अवैध तरीके से निकाला था। रॉयल्टी सहित अन्य मिलाकर विभाग ने इतनी बड़ी राशि का नोटिस जारी किया था। पहली पेशी 19 अप्रैल को थी। संबंधित पक्ष ने दस्तावेज की डिमांड की, जिसके आधार पर केस बनाया गया था। फिर 16 मई की तारीख लगी, जब शुक्ला बंधुओं सहित अन्य को जवाब पेश करना था। अपर कलेक्टर गौरव बैनल ने बताया शुक्ला के वकील नहीं आए। अब अगली तारीख पर उन्हें पेश होने के लिए कहा है। केस में संजय शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला के अलावा ईडन गार्डन गृह निर्माण संस्था, नीलेश पंसारी, मेहरबान राजपूत व अन्य को पार्टी बनाया है।

140 करोड़ के अवैध खनन मामले में पेश नहीं हुए शुक्ला, मिली तारीख Read More »

रिमूवल गैंग नहीं पहनेगी सेना जैसी वर्दी…

रिमूवल गैंग को सेना जैसी वर्दी पहनाने का नगर निगम का बचकाना फैसला 24 घंटे भी चल नहीं सका। जनता के भारी विरोध और अपनी किरकिरी होती देख नगर निगम ने गुरुवार शाम यू-टर्न लिया। निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि वर्दी से सैनिकों की भावना आहत होती है। इसलिए इसमें जरूरी बदलाव किया जाएगा। सेना की वर्दी लागू करते हुए महापौर पुष्य मित्र भार्गव और निगमायुक्त ने तर्क दिया था कि इससे अनुशासन आएगा और अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान होने वाले विवादों से बचा जा सकेगा। कुल 600 रिमूवल कर्मचारियों को नई वर्दी पहना दी गई थी। हालांकि महापौर और निगमायुक्त के यह तर्क काम नहीं कर सके और उन्हें यह फैसला वापस लेना पड़ा। निगम के इस कदम पर कानूनी प्रश्न भी उठने लगे।
वहीं निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने निगमायुक्त से 600 वर्दी पर खर्च की गई राशि वसूलने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष की मांग उचित ही लगती है क्योंकि निगम अधिकारियों ने बगैर विचार किए इस प्रकार का फैसला ले लिया और जनता का पैसा खर्च कर दिया। अब इसकी वसूली जिम्मेदार अधिकारियों से ही की जानी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि करीब दो हजार रुपए प्रति वर्दी खर्च किए गए। बिना सुझाव-सहमति और तार्किक ज्ञान का प्रयोग किए तुरत-फुरत वर्दी सिलवाकर पहना भी दी गई। 24 घंटे के इस दिखावे पर 12 लाख रुपए खर्च किए गए। पहले से निगम की माली हालत ठीक नहीं है, उस पर नागरिकों के टैक्स का पैसा यूं बर्बाद नहीं किया जा सकता। वर्दी पर हुए खर्च को नगर निगम आयुक्त के वेतन से वसूला जाना चाहिए।
वसूली और बदतमीजी के लिए बदनाम है निगम की गैंग : सेना की वर्दी में जब निगम की रिमूवल गैंग दिखाई दी तो सबसे पहले शहर के नागरिकों ने इसका विरोध इंटरनेट मीडिया पर शुरू किया। कहा गया कि वसूली और बदतमीजी के लिए बदनाम निगम की गैंग के सदस्यों को सैनिकों की वर्दी देना सेना के अपमान जैसा है। इस वर्दी को पहनने के बाद इस गैंग की बदतमीजी और बढ़ जाएगी।

रिमूवल गैंग नहीं पहनेगी सेना जैसी वर्दी… Read More »

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights